Saturday , May 11 2024
Breaking News

MP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमा, शुक्रवार को मतदान

MP Panchayat Chunav 2022 Voting: digi desk/BHN/भोपाल/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार बुधवार दोपहर तीन बजे से थम गया। एक जुलाई (शुक्रवार) को 106 जनपद पंचायतों की 7,661 पंचायतों में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। संबंधित क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश भी रहेगा। मतदान के ठीक बाद केंद्र स्तरीय मतगणना होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि मतदान के लिए 23,988 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण में 1,31,44,027 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। पुनर्मतदान की स्थिति न बने, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान दल को आवंटित मतदान केंद्र के ही मतपत्र उपलब्ध कराए जाएं। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

पहले चरण के चुनाव में इस तरह की गड़बड़ियां सामने आई थीं। निर्विरोध निर्वाचित पंच के वार्ड के मतदाताओं को उस मतदान केंद्र से संबद्ध अन्य वार्ड के पंच पद का मतपत्र दे दिया, जिसके कारण अन्य वार्ड में मतपत्र कम पड़ गए। इस तरह की लापरवाही के कारण पुनर्मतदान कराने की स्थिति बनी। दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में इस तरह की स्थिति न बनें, इस पर विशेष ध्यान दें। साथ ही जिसकी लापरवाही के कारण पुनर्मतदान की स्थिति बनती है, उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार

इंदौर  मध्य प्रदेश के चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में कुल आठ सीटों पर मतदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *