Sunday , December 22 2024
Breaking News

व्यक्ति को दाढ़ी के बाल नोचने के लिए मजबूर करने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

 व्यक्ति को दाढ़ी के बाल नोचने के लिए मजबूर करने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिल्ली में किया चुनाव प्रचार

नागौर में लड़की से मिलने पहुंचे नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, तीन गिरफ्तार

भीलवाड़ा

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति को अपनी दाढ़ी के बाल नोचने के लिए मजबूर करने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।मामले से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ, जिसमें सुरेश गुर्जर नाम का व्यक्ति अपनी दाढ़ी के बाल नोचता नजर आ रहा है। ऐसा आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने को मजबूर किया हालांकि, वीडियो में कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मांडल के विधायक उदय लाल भडाणा ने पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रताप नगर थाने के प्रभारी सुगन सिंह, एएसआई महेंद्र खोजी और कांस्टेबल बनवारी लाल को निलंबित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान परेशान करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि सुरेश गुर्जर को पुलिस ने आठ मई को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया था। विधायक भडाणा ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और ऐसी कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिल्ली में किया चुनाव प्रचार

जयपुर
देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को पश्चिम दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कमलजीत सहरावत के समर्थन में पश्चिम दिल्ली में आयोजित ‘महिला सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के बढ़ते कदम मजबूत व सशक्त भारत की पहचान हैं.

जिसे साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयासरत हैं। सम्मेलन में मौजूद पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रतिष्ठित महिला वकील, डॉक्टर, कवि, उद्यमी एवं शिक्षक और अन्य प्रतिष्ठित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि देश में भाजपा ही ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसे नारी शक्ति का सम्मान करना आता है क्योंकि बाकी पार्टियों में तो नारी को सिर्फ वोट की संख्या के रुप में देखा जाता है।

नागौर में लड़की से मिलने पहुंचे नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, तीन गिरफ्तार

नागौर

राजस्थान के नागौर जिले में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र की उस लड़की के परिवार वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे मिलने के लिए वह उसके गांव पहुंचा था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि छात्र बुधवार को कोटा से मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में लड़की (15) से मिलने पहुंचा, लेकिन लड़की के परिवार के लोगों ने उन्हें एक खेत में पकड़ लिया। पुलिस उपाधीक्षक पिंटू कुमार ने कहा,‘‘उन्होंने उससे मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।’’ पुलिस ने कहा कि बिहार का रहने वाला लड़का कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था और कुछ समय पहले वह फेसबुक के जरिए लड़की के संपर्क में आया था। छात्र मंगलवार को कोटा से नागौर पहुंचा और रात वहीं बिताई।

अगली सुबह वह लड़की से मिलने मेड़ता सिटी चला गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पीड़ित के पिता उमेश द्वारा दर्ज कराए गए हत्या के मामले में लड़की के पिता रमेश, उसके भाई रामकिशन और दोस्त विकास को गिरफ्तार किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-केकरी के युवक की एलपीजी गैस टैंकर हादसे में मौत, शादी से पहले छिन गई खुशियां

केकरी। जिले के सदारा गांव के 32 वर्षीय गोविंद नारायण राजावत की जयपुर के भांकरोटा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *