कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ त्रिस्तीय पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्ना हो गया। जिसके अंतर्गत जिले के विजयराघवगढ और ढीमरखेडा में मतदान हो गया। अब जिला प्रशासन ने दूसरे में कटनी जनपद और बडवारा में चुनाव 1 जुलाई को होने हैं। जिसकी तैयारी में प्रशासनिक अमला जुट गया है। ताकि दूसरा चरण का मतदान भी पूरी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके। जिले में अब दो चरणों का मतदान होना है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं और निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्ना कराने अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
जानकारी के अनुसार चार विकासखंडों में द्वितीय एवं तृतीय चरण के मतदान को मिलाकर 898 मतदान केन्द्रों में 5 लाख 11 हजार 9 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में दो लाख 59 हजार 517 पुरूष, दो लाख 51 हजार 465 महिला और 27 अन्य मतदाता शामिल हैं।
जनपद पंचायत कटनी की 59 ग्राम पंचायतों में 57 हजार 249 पुरूष व 55 हजार 300 महिला मतदाता सहित 4 अन्य मतदाता स्थानीय जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। वहीं जनपद पंचायत बड़वारा की 66 ग्राम पंचायतों में 76 हजार 782 पुरूष, 73139 महिला व 3 अन्य और बहोरीबंद जनपद पंचायत की 79 ग्राम पंचायतों में 76 हजार 752 पुरूष, 75 हजार 3 महिला व 16 अन्य मततदाता जनप्रतिनिधियों के चुनाव में सहभागिता करेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत रीठी की 56 ग्राम पंचायतों के लिए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 48 हजार 734 पुरूष, 48 हजार 23 महिला व 4 अन्य मतदाता मतदान करेंगे।