Saturday , May 4 2024
Breaking News

5G Services: अगस्त-सितंबर में शुरू होगी 5जी सेवा, 20-25 शहरों में होगा विस्तार

5G Services: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस वर्ष अगस्त-सितंबर में 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी। वहीं साल के अंत तक 20 से 25 शहरों सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा, ‘इसकी कीमतें वैश्विक औसत की अपेक्षा में कम होंगी।’ एक कार्यक्रम में दूरसंचार मंत्री ने बताया कि 4जी और 5जी सेवाओं के लिए देश में विकसित प्रौद्योगिकी पर जोर है।

वैश्विक औसत की तुलना में कम होगी कीमत

5जी सर्विस के कीमत पर उन्होंने कहा, ‘देश में में डाटा दर दो डॉलर के आसपास है, जबकि वैश्विक औसत 25 डॉलर हैं। इसी तरह 5जी सेवाओं के लिए भी वैश्विक औसत की तुलना में कम कीमत देगी होगी।’

अनचाही कॉल के लिए नया नियम

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूरी दुनिया भारत की प्रगति पर ध्यान दे रही है। देश में विकसित की जा रही स्वदेशी प्रौद्योगिकी में रुचि दिखाई है। अनचाही कॉल के मुद्दे पर दूरसंचार मंत्री ने कहा, ‘नए नियमों पर विचार किया जा रहा है। जिसमें जब कोई कॉल करेगा तो मोबाइल स्क्रीन पर केवाइसी आधारित नाम दिखाई देगा।’

इंटरनेट मीडिया के लिए स्पष्ट सहमति

उन्होंने कहा कि कहा कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म को अधिक जवाबदेह बनाने पर स्पष्ट सहमति है। सरकार जरूरी कानूनी बदलाव करेगी। अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा, ‘इंटरनेट मीडिया के कारण बदलाव हुए हैं, लेकिन जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। हम इंटरनेट मीडिया को अधिक जवाबदेह बनाने के लिए कदम उठाएंगे।’

 

About rishi pandit

Check Also

Amazon ग्रेट समर सेल: स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन छूट और ऑफ़र्स

नया स्मार्टफोन खरीदने का मन है? तो फिर ये आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *