IND vs SA 5th T20I: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का 5वां और अंतिम टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। बारिश के कारण खेल शुरू होने में करीब 50 मिनट की देरी हुई। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाये। इसी दौरान फिर से बारिश की वजह से मैच रुक गया। आखिरकार जब साढ़े नौ बजे के बाद भी बारिश के थमने के आसार नहीं दिखे, तो अंपायरों ने दोनों टीमों की सहमति से इसे रद्द घोषित कर दिया।
आज के मैच में तेंबा बावुमा चोटिल थे और उनकी जगह केशव महाराज मेहमान टीम की कप्तानी संभाल रहे थे। भारत की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम में 3 बदलाव किये गये। आज के मैच के रद्द होने के बाद ये सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। 4 मैचों में से दोनों टीमें 2-2 मैच जीत चुकी हैं।
दक्षिण अफ्रीका : प्लेइंग XI
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया
भारत: प्लेइंग XI
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और आवेश खान