Saturday , May 11 2024
Breaking News

Gold Rate 1st June: जल्द खरीद लें सोना, आज कीमत में बड़ी गिरावट

Gold Rate 1st June 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बढ़ गया है और इस कारण से भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से गिरावट आई। MCX पर सोना वायदा 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बीते 2 सप्ताह के निचले स्तर 50,545 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, वहीं दूसरी ओर चांदी 1 फीसदी गिरकर 60575 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

वैश्विक बाजार में सोने व चांदी भाव

वैश्विक बाजारों की बात की जाए तो सोना बीते 2 सप्ताह में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया क्योंकि डॉलर के मजबूत होने से इसका सीधा असर सोने की कीमत पर पड़ा है। हाजिर सोना 1,835.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक COMEX सोना मामूली रूप से 1840 डॉलर प्रति औंस के करीब कम हुआ, जो अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में वृद्धि से कम हुआ। साथ ही सोने की कीमतों पर दबाव से चीनी अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिले हैं।

18 मई से 850 रुपए तक बढ़ी सोने की कीमत

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,125 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिका। चांदी 61,321 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। निकट भविष्य में सपाट स्तर पर कारोबार करने से पहले 18 मई के बाद से सोने की हाजिर कीमत लगभग 850 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी है। वहीं चांदी सिर्फ दो सत्रों में 1,200 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक सस्ती हो गई है।

मई में लगातार दूसरे महीने सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। सोने का कारोबार करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट (SPDR Gold Trust) ने कहा कि शुक्रवार के 1,069.81 टन के मुकाबले मंगलवार को इसकी होल्डिंग 0.1 फीसदी गिरकर 1,068.36 टन हो चुकी है।

About rishi pandit

Check Also

कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर सर्राफा बाजार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *