मैच का रोमांच बढ़ने लगा, लेकिन तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। यह सोचकर खेल रोक दिया गया कि जल्द ही बारिश थम जाएगी, मगर कुछ ही देर में यह इतनी बढ़ गई कि मैच रद्द करने की घोषणा की जाने लगी। इससे दर्शक क्रोधित हो गए और स्टेडियम में शोर व हंगामा होने लगा। संयोग से तभी बारिश थम गई और दर्शक मैच शुरू करने की मांग करने लगे।

जनदबाव के आगे निर्णायकों को झुकना पड़ा और मैच फिर शुरू करवाना पड़ा। किंतु चूंकि मैदान ऐसा नहीं था कि 50 ओवर खेले जा सकें, इसलिए मजबूरी में 20-20 ओवर का मैच हुआ। संयोग से यह दुनिया का पहला टी-20 मैच बन गया।