Thursday , November 28 2024
Breaking News

Automobile: TATA ने लॉन्च की नई नेक्सॉन EV Max, 437 किमी की रेंज, 17.74 लाख रुपये कीमत

Tata Nexon EV Max Launched: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी मैक्स लॉन्च कर दिया है। यह भारत में कंपनी की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी का लंबी दूरी वाला वैरिएंट है। कंपनी का दावा है कि नई नेक्सॉन ईवी मैक्स एक बार चार्ज करने पर 437 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज देती है। कंपनी ने इसे 17.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है, जो टॉप मॉडल के लिए 19.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। नेक्सॉन ईवी मैक्स में नाम के मुताबिक ही सब कुछ बड़ा दिया गया है। इसके बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज, मॉडल के केबिन आदि में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसका सेंटर कंसोल नया है औक कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गये हैं। शायद यही वजह है कि इसकी कीमत नेक्सॉन ईवी के अधिक है। नीचे दी गई तस्वीर से नेक्सॉन ईवी मैक्स के मॉडल्स की कीमतों का अंदाजा मिल सकता है:-

अगर टाटा के दोनों इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों की तुलना करें, तो मौजूदा टाटा नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत रु. 14.54 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरु होती है, जो टॉप वैरिएंट नेक्सॉन ईवी XZ+ LUX डॉर्क एडिशन के लिए 17.15 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं नेक्सॉन ईवी मैक्स की शुरुआती कीमत 17.74 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जो टॉप ट्रिम नेक्सॉन ईवी मैक्स XZ+ LUX के लिए 9.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

दमदार है बैटरी

नेक्सॉन ईवी मैक्स 40.5 kWh लिथियम-ऑयन बैटरी पैक से लैस है और सिंगल चार्ज में इसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 437Km है। कार में 105 kW की मोटर दी है जो 143PS का पावर जनरेट करती है। इसमें 3.3 kW चार्जर या 7.2 kW AC फास्ट चार्जर के ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक किसी 50 kW DC फास्ट चार्जर से यह कार सिर्फ 56 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

इतने दमदार रेंज के साथ टाटा नेक्सॉन EV MAX देश की चौथी सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। कंपनी ने इस नई रेंज के साथ 99.30 लाख की मर्सिडीज-बेंज EQC (Mercedes-Benz EQC) और 20.99 लाख की MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *