Saturday , May 17 2025
Breaking News

Panna Murder: पन्‍ना के दो सगे भाइयों की कांगड़ा में हत्‍या, साथी गिरफ्तार

Panna youths murdered in kangra: digi desk/BHN/ पन्‍ना/इंदौर/कांगड़ा जिला के गांव डाहकुलाड़ा में दो सगे भाइयों की हत्या की गई। मृतक भाई पन्‍ना जिले के है। रात को ये लोग सोए थे और किसी ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने इनके साथी घनश्याम को गिरफ्तार किया है।

घनश्याम उनके साथ ही रहता था। हत्या किसने और क्यों की, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अनिल कुमार व 21 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र धनी राम, गांव सांगरा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और यहां मजदूरी करते थे। फारेंसिक जांच टीम ने डा. विजय की अगुवाई में साक्ष्य जुटाए। एसपी कांगड़ा खुशाल शर्मा, डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच की।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में ब्लड बैंक की तर्ज पर अब एक और मदर मिल्क बैंक की सुविधा शुरू होने जा रही

खरगोन खरगोन जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की तर्ज पर मदर मिल्क बैंक शुरू होगा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *