CNG Fuel Price Hike: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों के कारण भारत में भी पेट्रोल और डीजल के बाद अब सीएनजी के दाम आसमान छू रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। मिली जानकारी की मुताबिक राजधानी दिल्ली में CNG गैस के दाम में 2.50 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी के बाद अब इसे बढ़ाकर 66.61 रुपए प्रति किलो कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीते 5 दिनों में CNG 6.60 रुपए प्रति किलो महंगी हो चुकी है, वहीं 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं।
देश के अलग-अलग शहरों में CNG की ताजा कीमत
– दिल्ली 66.61 रुपए प्रति किलो
– नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद 69.18 रुपए प्रति किलो
– मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली 73.86 रुपए प्रति किलो
– कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर 78.40 रुपए प्रति किलो
– अजमेर, पाली, राजसमंद 76.89 रुपये प्रति किलो
पेट्रोल व डीजल के दाम में भी 80 पैसे तक बढ़ोतरी
वहीं दूसरी ओर भारतीय तेल कंपनियों ने बुधवार 6 अप्रैल को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल में फिर से 80-80 पैसे बढ़ा दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत 96.67 रुपए तक पहुंच गई है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी
भारतीय तेल कंपनियों ने आज (बुधवार) 6 अप्रैल को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दोनों गाड़ियों के फ्यूल प्राइस में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ग्लोबल मार्केट में 109 डॉलर तक पहुंचा क्रूड ऑयल
ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो ब्रेंट क्रूड 109.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत में अन्य देशों की तुलना में तेल की कीमत में 50 फीसदी ही बढ़ोतरी की गई है, जबकि भारत में केवल 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बीते साल 4 नवंबर 2021 से 21 मार्च 2022 तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इसके बाद 22 मार्च 2022 से दोनों ईंधन के दाम बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई।