Thursday , December 26 2024
Breaking News

EPFO: तुरंत पूरा कर लें EPFO का यह जरूरी काम, नहीं तो अटक सकता है भुगतान

Complete this important work of epfo before march 31 otherwise pf payment may get stuck: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ नौकरीपेशा वर्ग के लिए एक काम की खबर है। यदि आपका पीएफ कटता है तो आपके पास 7 लाख रुपए का लाभ लेने की पात्रता है, लेकिन इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। यदि आप ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स (EPFO Subscribers) हैं तो आप बहुत सरलता से इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सभी सदस्‍यों को यह सलाह दी है कि वे अपने ई-नॉमिनेशन (epfo e nomination) पूरे कर लें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका 7 लाख का नुकसान हो सकता है। इसके लिए आपको केवल एक फॉर्म भरना होगा, उसके बाद आप इस योजना का फायदा ले सकेंगे। आइए जानते हैं क्‍या है इसकी प्रक्रिया।

पेंशन के अतिरिक्‍त बीमा का भी लाभ

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को पीएफ व पेंशन के अलावा जीवन बीमा (Life Insurance) का भी लाभ देता है। इसके चलते आपको 7 लाख रुपये का बीमा का लाभ मिलता है। खास बात यह है कि यह सुविधा ग्राहकों को निःशुल्‍क ही मिलती है और इसके लिए किसी भी तरह का अंशदान नहीं करना होता है।

EPFO ने ट्वीट करके दी जानकारी

EPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से ट्वीट करके इस बारे में सभी ग्राहकों को पूरी जानकारी दी है। EPFO ने ट्वीट में कहा है कि EPF के सभी सब्सक्राइबर इम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम, 1976 (EDLI) के तहत शामिल हैं। EDLI स्कीम के अंतर्गत प्रत्‍येक EPF खाते पर 7 लाख रुपये तक का निःशुल्‍क बीमार कवर मिलता है। यदि बिना नॉमिनेशन के ही किसी सदस्य की मृत्‍यु हो जाती है तो ऐसे में क्लेम को प्रोसेस करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

ऑनलाइन ऐसे भरें नॉमिनेशन डिटेल्स

1. सबसे पहले आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइटखोलें।

2. यहां सबसे पहले ‘Services’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. फिर आपको यहां ‘For Employees’ पर क्लिक करना होगा।

4. अब ‘मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करना होगा।

5. अब आप यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं।

6. इसके बाद ‘मैनेज’ टैब में ‘ई-नॉमिनेशन’ सिलेक्ट करना होगा।

7. अब स्क्रीन पर ‘प्रोवाइड डिटेल्स’ टैब आएगा। यहां आप ‘सेव’ पर क्लिक कर सकते हैं।

8. फैमिली डिक्लेरेशन अपडेशन के लिए ‘यस’ पर क्लिक करना होगा।

9. अब ‘एड फैमिली डिटेल्स’ पर क्लिक करके आप एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड कर सकते हैं।

10. किस नॉमिनी के हिस्से में कितना पैसा आएगा, इसकी घोषणा के लिए ‘नॉमिनेशन डिटेल्स’ पर क्लिक करना होगा।

11. यह डिटेल्स डालने के बाद ‘सेव ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक कर सकते हैं।

12. ओटीपी जेनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें और फिर ओटीपी आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

13. ओटीपी को आप स्पेस में डालकर सब्मिट पर क्लिक करें और आपका ई-नॉमिनेशन का काम पूरा हो जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

1 जनवरी, 2025 से देश के अंदर कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा, सरकार ने GST 12% से 18% किया

नई दिल्ली 1 जनवरी, 2025 से देश के अंदर कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *