Thursday , May 16 2024
Breaking News

Train Accident: पटरी से उतरे LTT-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे

Train Accident: digi desk/BHN/मुंबई/ महाराष्ट्र में नासिक के पास एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। मध्य रेलवे ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। रेलवे के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन कुछ लोग जख्मी बताये जा रहे हैं। रेलवे में फौरन रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन को मौके पर भेज दिया है।

मध्य रेलवे ने इस हादसे को लेकर अपडेट जारी करते हुए कहा है कि भुसावल मंडल पर नासिक के पास 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे करीब 3 बजकर 10 मिनट पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच पटरी से उतर गए। भुसावल से दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण और इगतपुरी से मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है। मध्य रेलवे के PRO ने बताया कि इस हादसे में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत नहीं थी। इनके अलावा ना तो किसी को चोट आई है और ना ही किसी की जान गई है।

इस बीच रेलवे ने इस रुट की कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया है। साथ ही हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। रेलवे में लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराये हैं। –

  • सीएसएमटी- 022-22694040
  • सीएसएमटी- 022-67455993
  • नासिक रोड – 0253-2465816
  • भुसावल – 02582-220167

 

About rishi pandit

Check Also

कोर्ट में हो केस तो नहीं कर सकते अरेस्ट , ED को SC से मिली नई नसीहत

नई दिल्ली यदि मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत दायर केस स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *