great battle:पटना/ बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महागठबंधन में महा घमासान मच गया है. माले ने गठबंधन की हार का जिम्मेवार कांग्रेस को बताया है. चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाली पार्टी माले के मुखिया दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन सिर्फ 19 सीटें ही जीत पायी. कांग्रेस 70 सीटें संभाल नहीं पायी.
इधर अपने और सहयोगियों के निशाने पर आ चुके कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कांग्रेस की हार का ठीकरा राजद के माथे पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस को कमजोर सीटें दी थीं.
महागठबंधन की बैइक में जाने से पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए सीपीआई एमएल के महासचिव ने दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस 70 सीटें संभाल नहीं पाई. कांग्रेस का स्ट्राइक रेट जिस तरीके से खराब रहा, उससे यह साफ होता है कांग्रेस के जगह पर उनकी कुछ सीटें वामदल और राजद को मिली होती, तो हम ज्यादा जीते थे. हालांकि अब तो हार की समीक्षा हो रही है.
दूसरी ओर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और चुनाव में अहम जिम्मेवारी निभाने वाले अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हार की जिम्मेवारी सभी की है. अखिलेश ने कहा कि हमलोग जो सीटें चाहते थे, वह हमलोगों को नहीं मिली. कांग्रेस के खाते में कमजोर सीटें आयी. अंतिम में कुछ ऐसी सीटें कांग्रेस को दी गई जिसके बारे में पता ही नहीं था. जिसके कारण पार्टी की हार हुई. इसकी समीक्षा की जा रही है.