Friday , December 27 2024
Breaking News

खड़े रह जाएंगे स्टेशन पर नहीं आएगी ट्रेन! रेलवे ने कैंसल की 25 से ज्यादा ट्रेनें, देखें लिस्ट

IRCTC/Indian Railways: newdelhi/ यदि आप त्योहार के सीजन में (Diwali 2020, Chhath 2020) घर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है…नहीं तो आप स्टेशन पर खडे रह जाएंगे और ट्रेन (Special Train) नहीं आएगी. जी हां… किसान आंदोलन (kisan agitation) का असर कई ट्रेनों पर पडा है. जानकारी के अनुसार रेलवे ने आने वाले दिनों में कुल 28 ट्रेनें रद्द (Railway cancelled some trains) करने का निर्णय लिया है.

यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए रेलवे ने बाकायदा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है जिसके जरिए रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में विस्तार से ये यात्रियों को बताया गया है कि कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, ताकि लोग अपनी यात्रा प्लान कर सकें. आइए आपको बताते हैं इन ट्रेनों के बारे में…

इन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द
  • -नई दिल्ली-जम्मूतवी (02425) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -जम्मूतवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02426) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (22439) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (22440) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05211) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) ट्रेन 14 नवंबर को रद्द रहेगा.
  • -कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02462) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -नई दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस (02461) ट्रेन 13 नवंबर को यानी कल रद्द है.
  • -नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस (02011) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (02012) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
इन पूजा स्पेशल ट्रेनों को भी रेलवे ने किया रद्द
  • -जम्मूतवी-अजमेर (02422) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -अजमेर-जम्मूतवी (02421) ट्रेन 13 नवंबर को यानी कल रद्द है.
  • -लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (02231) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस (02232) ट्रेन 13 नवंबर को यानी कल रद्द है.
  • -बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (04888) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस (04887) ट्रेन 13 नवंबर को यानी कल रद्द है.
  • -दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस (04519) ट्रेन को 11 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए रद्द किया गया है.
  • -बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस (04520) ट्रेन को 12 नवंबर से 21 नवंबर तक के लिए रद्द किया गया है.
  • -नई दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस (04401) ट्रेन को 12 नवंबर से 19 नवंबर तक के लिए रद्द किया गया है.
  • -कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (04402) ट्रेन को 13 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए रद्द किया गया है.
  • -श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस (02471) ट्रेन 13 नवंबर को यानी कल रद्द रहेगी.
  • -दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (02472) ट्रेन 13 नवंबर को यानी कल रद्द रहेगी.
  • -अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (09613) स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस (09612) स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस (04924) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (04923) ट्रेन 13 नवंबर को यानी कल रद्द रहेगी.
  • -भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (05097) ट्रेन 12 नवंबर को यानी आज रद्द है.
  • -जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस (02588) ट्रेन को 14 नवंबर को रद्द किया गया है.

About rishi pandit

Check Also

सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग खतरनाक, UGC ने साइबर फ्रॉड से बचने गाइडलाइंस की जारी

नई दिल्ली अगर आप भी सार्वजनिक वाई-फाई इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *