अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर विधायक कप वालीबाल प्रतियोगिता का समापन जिला खेल परिसर चचाई रोड अनूपपुर में हुआ। विधायक कप प्रतियोगिता विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में पुरुष वर्ग में अनूपपुर ए टीम प्रथम,जैतहरी ए टीम द्वितीय स्थान एवं जैतहरी बी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान माडल स्कूल जैतहरी व द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत मुर्रा एवं तृतीय स्थान पथराटोला ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बिसाहू लाल सिंह के प्रतिनिधि भाजपा नेता चन्द्रभान सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन ने की।इसी तरह जिला वालीवाल के संघ संरक्षक लक्ष्मण राव,दिनेश पटेल,अरूण कुमार सिंह,आशीष त्रिपाठी,जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।विधायक कप वालीबाल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रभान सिंह ने जिला खेल परिसर में फड लाईट व वालीबाल खेल मैदान व जैतहरी मुख्यालय में दो वालीबाल खेल मैदान बनाए जाने हेतु मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के माध्यम से खेल संसाधन की कमी को दूर करने की बात कही गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन ने कहा कि राज्य शासन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।
वालीबाल खेल के प्रति आज भी खिलाड़ियों तथा दर्शकों में आकर्षण है यह देखकर काफी अच्छा लगा।उदीयवान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल विभाग द्वारा संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।अतिथियों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी, मेडल, प्रमाण पत्र एवं वालीबाल किट प्रदाय की गई।विधायक कप प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित कराने में जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक, अजय मंडलोई सहायक ग्रेड तीन, दिनेश कुमार सिंह चंदेल ग्रामीण युवा समन्वयक जैतहरी, पूरन सिंह श्याम, चेतन कुमार श्रीवास क्रीड़ा अधिकारी जैतहरी, धनीराम वनवासी व्यायाम शिक्षक, विवेक यादव व्यायाम शिक्षक, संजय श्रीवास्तव शिक्षक मौहरी, संजय राठौर एकलव्य आवासीय विद्यालय शहडोल द्वारा प्रतियोगिता के संचालन में योगदान दिया।