Sunday , April 20 2025
Breaking News

Katni: कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ आमने-सामने से चार पहिया वाहन व मोटरसाइकिल सवार में हुई जोरदार टक्कर में एक गाय सहित बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा कटनी-दमोह मार्ग पर बड़गांव के समीप का है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम बडगांव मेन रोड में स्विपट कार क्रमांक सीजी-10, एफए-5759 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक पर सवार दो लोगों सहित एक गाय को मारी टक्कर मार दी। जिससे गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल सवार बकलेहटा निवासी 45 वर्षीय रामकृपाल साहू पिता दुज्जी साहू व 30 वर्षीय नरेश साहू पिता शिवलाल साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी पंहुचाया गया। बताया गया रीठी अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से गंभीर रामकृपाल साहू ने दम तोड़ दिया। जबकि शिवलाल साहू की स्थिति गंभीर होने पर उसे गहन चिकित्सा के लिए जिला चिकित्सालय कटनी रेफर किया गया है। वहीं लापरवाह कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

कटनी- दमोह मार्ग पर बडगांव के समीप इससे पहले भी गंभीर हादसे हो चुके है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने यहां गति अवरोधक बनाने की मांग की है। तेजी से वाहन गुजरने के कारण कई बार गांव के लोग ही जख्मी हो चुके है और कई काल के गाल में समा गए। कटनी- दमोह मार्ग पर बडगांव के समीप इससे पहले भी गंभीर हादसे हो चुके है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने यहां गति अवरोधक बनाने की मांग की है। तेजी से वाहन गुजरने के कारण कई बार गांव के लोग ही जख्मी हो चुके है और कई काल के गाल में समा गए।

 

About rishi pandit

Check Also

केंद्र कर रहा एग्जामिनेशन रिपोर्ट तैयार, पन्ना के हीरा को मिल सकता है GI टैग

भोपाल मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरों के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में पन्ना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *