सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ समुदाय के स्वास्थ्य एवं पोषण विषयों पर भागीदारी एवं ‘सुपोषित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 21 से 27 मार्च 2022 तक ‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा’ के आयोजन किये जाएंगे। स्पर्धा का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के पोषण स्तर में सुधार लाना, बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित मुद्दों के साथ बड़े पैमाने पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना है।
संचालक महिला बाल विकास डॉ. रामराव भोंसले ने बताया कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्रदेश के सभी जिलों के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली स्पर्धा आँगनवाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल, विशेष कैम्प, स्वास्थ्य केन्द्र, घर आदि में की जाएगी। इसकी प्रविष्टि पोषण ट्रेकर एप के ऑनलाइन मॉड्यूल पर दर्ज की जाएगी।
‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा’ के आयोजन समुदाय को पोषण, स्वास्थ्य और कल्याण के मुद्दों को और अधिक संवेदनशील बनाएंगे। इसका उद्देश्य माता-पिता और बच्चों में स्वस्थ रहने के लिये प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना भी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 57 प्रतिशत बच्चों को एकीकृत बाल विकास सेवा का लाभ प्राप्त हो रहा है। इस तरह के आयोजनों से शेष बच्चों को भी योजना में पंजीकृत होने और इसका लाभ प्राप्त करने के लिये प्रेरणा मिलेगी।
यह स्पर्धा बच्चों में कुपोषण और समय पर उपचारात्मक हस्तक्षेप के लिये नियमित निगरानी के महत्व को स्थापित करेगी। स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों की ऊँचाई, लंबाई और उम्र का डेटा संकलित करने में मदद मिलेगी। इससे प्रदेश एवं सभी जिलों से स्टंटिंग, वेस्टड और कम वजन के बच्चों का चिन्हांकन हो सकेगा।
सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स के लिये 10 अप्रैल तक आवेदन जमा होंगे
केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशिक्षित युवक-युवतियों को कौशल विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिये नामित कार्यान्वयन एजेंसी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र मैहर के माध्यम से 23 कोर्सेस का सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स चलाये जा रहे हैं। इन सभी कोर्स के लिये प्रशिक्षण के इच्छुक युवा-युवतियों से आवेदन 10 अप्रैल तक आमंत्रित किये गये हैं।
कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र मैहर की कार्यक्रम अधिकारी कल्पना पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत केन्द्र द्वारा 2 माह, 3 माह और 6 माह के विविध 23 सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स चलाये जा रहे हैं। इच्छुक आवेदक 10 अप्रैल तक आवेदन जमा कर सकेंगे। सीट के आधार पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। दो से तीन माह के संचालित कोर्स में फैशन डिजाईन, ब्यूटी पार्लर, वेल्डिंग, सहायक फिटिंग और असेंबली सहायक, वायर मैन, प्लंबर, मेशन, ड्राफ्टमैन मैकेनिक, रिटेल कैशियर, सिक्योरिटी सीसीटीवी, सिक्योरिटी गार्ड, फिटनेस ट्रेनर, फ्रंट ऑफिस, कम्प्यूटर हार्डवेयर, आयरन स्टील, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, नृत्य, संगीत कला, एक्टर, योगा टीचर, स्पीच ऑडियो थेरेपी, मेंटल हेल्थ काउन्सलर, हेल्थ केयर, फूड प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर फंडामेंटल और टैली के कोर्स संचालित किये जा रहे हैं।
उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया जायेगा
आगामी 15 मार्च को उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को संभाग तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख 11 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का दिया जाएगा। इसी तरह संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये एवं सभी को प्रशिस्त पत्र भी दिया जाएगा। राज्य एवं संभाग स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था या व्यक्ति एक जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 के दौरान प्रत्येक माह में की गई गतिविधियों के प्रमाण और विस्तृत विवरण के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा।