Hit and run in bhopal women constables returning after watching a movie were hit by a speeding car three serious: digi desk/BHN/भोपाल/राजधानी के टीटी नगर इलाके में फिल्म देखने के बाद पैदल धर्मशाला जा रही चार महिला सिपाहियों को नशे में धुत युवक ने कार से टक्कर मार दी। इससे चारों महिला आरक्षक घायल हो गईं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। घटना शुक्रवार रात 11:45 बजे जवाहर चौक स्थित यूनिक कालेज के पास हुई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।
टीटी नगर थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी ने बताया कि महिला आरक्षक शिवानी सोलंकी, अर्चना राय, प्रिया राठौर एवं प्रिया मीणा ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ हैं। चारों नेहरू नगर स्थित बालाजी धर्मशाला में रहती हैं। शुक्रवार रात को ये चारों रंगमहल टाकीज में फिल्म देखने गई थीं। फिल्म शो खत्म के बाद चारों रंगमहल टाकीज से निकलकर पैदल धर्मशाला की ओर जा रही थीं। रात करीब 11:45 बजे वे जवाहर चौक स्थित यूनिक कालेज के सामने से गुजर रही थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे चारों आरक्षक घायल हो गईं। उन्हें अरेरा कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें आरक्षक शिवानी तोमर और अर्चना राय को गंभीर चोट लगी है।
पुलिस ने प्रिया राठौर की शिकायत पर कार क्रमांक एमपी-04-सीआर-4943 के चालक सहर्ष त्रिपाठी के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया है। कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। श्यामला हिल्स निवासी आरोपित कार चालक सहर्ष दूरदर्शन में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। घटना के समय वह शराब के नशे में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।