IPL 2020 Final DC vs MI LIVE Updates: चार बार के विजेता मुंबई इंडियंस का कुछ देर बाद दुबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के फाइनल में पलड़ा भारी रहने का अनुमान है। मुंबई और दिल्ली के बीच इस सीजन में तीन मैच खेले जा चुके हैं और तीनों में मुंबई ने आसान जीत दर्ज की थी। इसके चलते मुंबई के खिलाड़ी बढ़े हुए मनोबल के साथ पांचवें खिताब के लिए मोर्चा संभालेंगे। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम पहली बार फाइनल में पहुंची हैं और उसके पास पहली बार खिताब हासिल कर इतिहास रचने का मौका रहेगा।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इस सत्र में तीसरी बार पहले क्वालीफायर में भिड़े थे और उस मैच में मुंबई ने 57 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। मुंबई टीम में बदलाव की उम्मीद कम है, वैसे टीम को चोट की वजह से एक बदलाव करना पड़ सकता है। अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को दिल्ली के खिलाफ पहले क्वालीफायर में ग्रोइन इंजुरी हो गई थी, इसके चलते वे मैदान से बाहर चले गए थे। बोल्ट ने उस मैच में 2 ओवरों में 9 रनों पर 2 विकेट लिए थे। यदि वे नहीं खेल पाए तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि बोल्ट 22 विकेट ले चुके हैं। जसप्रीत बुमराह और बोल्ट की जोड़ी 49 विकेट ले चुकी हैं। यदि बोल्ट नहीं खेले तो उनकी जगह जेम्स पैटिंसन को मौका मिलेगा। मुंबई अपने कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर चिंतित रहेगी। रोहित ओपनर के रूप में रनों को योगदान नहीं दे पा रहे हैं। इशान किशन ने ओपनर के रूप में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या उन्हें इस मैच में क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिलेगा।
दिल्ली कैपिटल्स रविवार को दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा है। इस मुकाबले में शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी (78), कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी (29/4) और मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन (38 रन और 3 विकेट) ने दिल्ली को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ओपनिंग करते हुए स्टोइनिस ने दमदार पारी खेली और टीम उन्हें इस बार भी यह भूमिका सौंप सकती हैं। दिल्ली चाहेगी कि इस सीजन में मुंबई के हाथों मिली तीन हार का बदला फाइनल में उसे हराकर पहली बार खिताब जीतते हुए लिया जाए। रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस पर संदेह प्रकट किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद उनका खेलना तय माना जा रहा है।
आपसी रिकॉर्ड :
मुंबई और दिल्ली के बीच अभी तक आईपीएल में 27 बार मुकाबला हुआ है। मुंबई ने 15 और दिल्ली ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। आईपीएल 2020 में इनके बीच हुए तीनों मैच मुंबई ने जीते हैं।
टीमें (संभावित) – दिल्ली कैपिटल्स : मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रिषभ पंत, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिच नोर्किया।
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, कृणाल पांड्या, नाथन कोल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।