सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहरानाला सतना द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जबलपुर ने इंदौर 1-0 से पराजित कर विजेता खिताब पर कब्जा किया । आयोजक महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी डा के के सिंह ने बताया की प्रथम सत्र में खेले गए पहले सेमीफाइनल में जबलपुर ने सागर को 5-0 के साथ दूसरे सेमीफाइनल में इंदौर ने छिंदवाड़ा के खिलाफ 3-1 के साथ खिताबी दौर में प्रवेश किया था । निर्णायक खिताबी मुकाबला रोमांच एवीएम तेज गति से भरा रहा दोनो ही टीमों ने ताल मेल भरा प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया दोनो ही टीमों ने संघर्ष पूर्ण प्रदर्शन किया पर बाज़ी जबलपुर के हाथ लगी। समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय के कुलपति डा भरत मिश्रा रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डा पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा आर.एस गुप्ता प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना ने की । कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर डा शिवेश सिंह, डा सुशील शर्मा, डा रूपा सिंह, डा रावेंद्र सिंह, डा अजय सिंह, डा क्रांति मिश्रा , डा किरण सिंह, वरिष्ठ कीड़ा अधिकारी डा एस एन मिश्रा , राजीव व्यास, सुजीत कुमार पटेल, डा शशिकांत सिंह, डा महेंद्र तिवारी, डा.हमीद.अली, डा विजय पाण्डेय, अमरजीत सिंह, अनिल सिंह, अनूप सिंह, अंशुमान सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा अखिलेश मणि त्रिपाठी एवम डा पंकज सिंह ने किया। इन मैचों के निर्णायक अतुल पाण्डेय , शैलेंद्र गर्ग,और हरमीत सिंह रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।