Sunday , April 20 2025
Breaking News

Katni: सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, तीन घायल, झिंझरी चौकी के पास हुआ हादसा

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी चौक अंतर्गत मुरली ढाबा के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं कार सवार तीन युवक घायल हो गए, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को कटनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त करते हुए पीएम के लिए भिजवाया है। वहीं घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

झिंझरी चौकी प्रभारी रष्मि सोनकर ने बताया कि रविवार को पांचों युवक नई बलेनो कार से जबलपुर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद पांचों युवक रात में जबलपुर से कटनी के लिए निकले थे। कटनी शहर की सीमा में दाखिल होते ही झिंझरी चौकी के पास कार अचानक बेकाबू होकर कई कुलाटी खाते हुए सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकरा गई।

हादसे की खबर जैसे ही पुलिस चौकी के सिपाहियों को लगी तो चौकी प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हादसा भीषण होने के कारण दो युवक गायत्री नगर निवासी योगेश तिवारी पिता संजय तिवारी 22 वर्ष और भट्टा मोहल्ला निवासी शानू श्रजल शुक्ला पिता राजेंद्र 22 वर्ष की मौत हो गई। वहीं गायत्री नगर निवासी अमन शर्मा पिता पीके शर्मा 21 वर्ष, पाठक वार्ड जिला अस्पताल के पास निवासी राज यादव पिता बबलू यादव 24 वर्ष, पाठक वार्ड जिला अस्पताल के पास निवासी सारांश सरोठे पिता दीपक सरोठे 23 को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में युवकों की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसे झिंझरी चौकी की पुलिस टोचिंग करके चौकी में लेकर आई है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

गरीब कन्या की शादी को सफल बनाने ग्राम और क्षेत्रवासियों का सराहनीय योगदान, पिता बचपन में गुजरे, मां मानसिक बीमार

नौरोजाबाद पिता बचपन में गुजर गए, मां मानसिक रूप से बीमार थी, अपनी छोटी बहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *