Saturday , November 23 2024
Breaking News

Corona Update: कोरोना के मामले कम हो रहे, कुछ राज्‍यों में डरा रही संक्रमण की रफ्तार, केरल में एक दिन में 52,199 नए केस

Coronavirus cases decreasing in india but speed of infection frightening in kerala: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ देश में कोविड महामारी की स्थिति में लगातार सुधार नजर आ रहा है। तीसरी लहर में तेजी से वृद्धि के बाद पहली बार बुधवार को दैनिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे आई है। एक समय यह 20 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। लगातार दूसरे दिन दो लाख से कम नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामलों में भी एक लाख से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन केरल में कोरोना की रफ्तार डराने लगी है।

महामारी का हाटस्‍पाट केरल

कोरोना की तीसरी लहर में केरल संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। वहां मामले कम नहीं हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों से केरल में लगातार 50 हजार केस सामने आ रहे हैं। केरल में बुधवार को कोरोना के 52,199 नए मामले सामने आए जबकि 29 लोगों की मौत हो गई। हालांकि पिछले बैकलाग को मिलकार राज्‍य सरकार ने एक दिन में 500 संक्रम‍ितों की मौत होने की जानकारी दी है। एक दिन पहले मंगलवार को 51,887 नए मामले सामने आए थे।

देश में 1,61,386 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 9.26 प्रतिशत पर आ गई है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 14.15 प्रतिशत रिकार्ड की गई है। बीते 24 घंटे में 1,61,386 नए मामले मिले हैं। एक दिन पहले 1.67 लाख केस पाए गए थे।

देश में एक दिन में 1,733 मौतें

इस दौरान 1,733 मौतें दर्ज की गई हैं, लेकिन इनमें केरल में पहले हुईं 1,063 मौतें भी शामिल हैं, जिसे राज्य सरकार ने दैनिक आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया है। वहीं देश में सक्रिय मामलों में 1,21,456 की कमी दर्ज की गई है। वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर 16,21,603 रह गए हैं जो कुल मामलों का 4.20 प्रतिशत है।

रिकवरी रेट में सुधार

मरीजों के उबरने की दर लगातार सुधर रही है और अभी यह 94.60 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.20 प्रतिशत पर बनी हुई है। अब तक 71.84 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 71.84 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है, यानी उन्हें कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज दे दी गई है।

टीकाकरण का आंकड़ा 167.78 करोड़ के पार

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल 167.78 करोड़ डोज लगाई हैं। इसमें 94.64 करोड़ पहली और 1.28 करोड़ सतर्कता डोज भी शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक केंद्र की तरफ से राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 164.89 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई गई हैं। इनके पास अभी 11.48 करोड़ डोज बची हैं।

About rishi pandit

Check Also

Heat Wave: दिन के अलावा रात को क्यों सता रही गर्मी? शहरों की हवा गर्म होने के पीछे बड़ा कारण!

National heatwave in india summer season warm air north india bearing brunt news and updates: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *