Ind vs SA 3rd Test: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में भारत ने कप्तान कोहली की 79 रन और पुजारा की 43 रन की पारी के दम पर 223 रन बना पाई। पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट पर 17 रन बनाए। बुमराह ने पहली पारी में कप्तान डीन एल्गर को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। एल्गर सिर्फ 3 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर पुजारा के हाथों कैच आउट हो गए। पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त 8 विकेट पर टीम ने 17 रन बनाए थे। मारक्रम 8 जबकि नाइट वाचमैन केशव महाराज 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
स्कोर बोर्ड (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका)
टास : भारत (बल्लेबाजी)
भारत (पहली पारी) : 223 (77.3 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
केएल राहुल का. वेरेन बो. ओलिवर 12, 35, 01, 00
मयंक अग्रवाल का. मार्करैम बो. रबादा 15, 35, 03, 00
चेतेश्वर पुजारा का. वेरेन बो जेनसेन 43, 77, 07, 00
विराट कोहली का. वेरेन बो. रबादा 79, 201, 12, 01
अजिंक्य रहाणे का. वेरेन बो. रबादा 09, 12, 02, 00
रिषभ पंत का. पीटरसन बो. जेनसेन 27, 50, 04, 00
रविचंद्रन अश्विन का. वेरेन बो. जेनसेन 02, 10, 00, 00
शार्दुल ठाकुर का. पीटरसन बो. महाराज 12, 09, 01, 01
जसप्रीत बुमराह का. एल्गर बो. रबादा 00, 09, 00, 00
उमेश यादव नाबाद 04, 14, 00, 00
मुहम्मद शमी का. बावुमा बो. नगिदी 07, 20, 01, 00
अतिरक्त : (बा-5, लेबा-1, नोबा-7) 13
कुल : 77.3 ओवर में 223 रन पर सभी आउट
विकेट पतन : 1-31 (राहुल, 11.2), 2-33 (मयंक, 12.2), 3-95 (पुजारा, 37.3), 4-116 (रहाणे, 42.1), 5-167 (पंत, 60.3), 6-175 (अश्विन, 62.5), 7-205 (शार्दुल, 67.4), 8-210 (बुमराह, 70.5), 9-211 (कोहली, 72.3)
गेंदबाजी
कैगिसो रबादा 22-4-73-4
डुआने ओलिवर 18-5-42-1
मार्को जेनसेन 18-6-55-3
लुंगी नगिदी 14.3-7-33-1
केशव महाराज 5-2-14-1
दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी) : 17/1 (8 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
डीन एल्गर का. पुजारा बो. बुमराह 03, 16, 00, 00
एडन मार्करैम नाबाद 08, 20, 01, 00
केशव महाराज नाबाद 06, 12, 01, 00
अतिरिक्त : 00
कुल : आठ ओवर में एक विकेट पर 17 रन
विकेट पतन : 1-10 (एल्गर, 4.4)
गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 4-4-0-1
उमेश यादव 2-0-10-0
मुहम्मद शमी 2-0-7-0