Sunday , November 24 2024
Breaking News

Alert: India में कोरोना का उछाल जारी , दिल्ली में 20 हजार और महाराष्ट्र में 34 हजार से ज्यादा नए मामले

Coronavirus cases continues in india more than 20 thousand new cases in delhi know more other states: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना के 1,68,063 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,58,75,790 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक इनमें 4,461 मामले ओमिक्रोन वैरिएंट के भी हैं। इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 152.89 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 21,259 नए मामले आए हैं। इस दौरान 23 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 74,881 हो गई और पाजिटिविटी रेट 25.65 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के अंदर 34,424 कोरोना के नए मामले और 22 मौतें हुईं हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 21 हजार 477 (2,21,477) हो गई है। ओमिक्रोन के मामलों की संख्या महाराष्ट्र में 1,281 है, जिसमें 499 डिस्चार्ज भी शामिल हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 11,647 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना के चलते 2 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 1,00,523 है।

इन राज्यों में भी बढ़ रहे कोरोना के नए मामले

  • – केरल में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 9,066 मामले सामने आए हैं। 2,064 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 19 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 44,441 हो गई है। कोरोना से अबतक 50,053 ने अपनी जान गंवाई है।
  • – पंजाब में पिछले 24 घंटे के अंदर 4,593 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान महामारी में 9 लोगों की मृत्यु हुई है और 23,235 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में पाजिटिविटी रेट 18.64 प्रतिशत है।
  • – गोवा में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2,476 मामले आए हैं। 4 लोगों की मृत्यु हुई है और 12,019 सक्रिय मामले हैं।
  • – जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 640 मामले जम्मू और 508 मामले कश्मीर से हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,810 है।

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सर्वाधिक मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 208 दिन के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सर्वाधिक 8,21,446 दर्ज की गई जबकि 277 और मरीजों की मौत होने से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,84,213 हो गई। ओमिक्रोन के 4,461 मामलों में से 1,711 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मरीज, संक्रमण के कुल मामलों का 2.29 प्रतिशत है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.36 प्रतिशत रह गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 97,827 की वृद्धि हुई है। मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 10.65 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 8.85 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में जिन 277 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 166 केरल से और 17 दिल्ली से थे।

 जेल के 30 कैदी संक्रमित

मुंबई में आर्थर रोड जेल के 30 कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 10 दिनों में जमा किए नमूनों की जांच के बाद ये पाजिटिव पाए गए। संक्रमित मिले मरीजों को जेल में ही आइसोलेट कर दिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *