Sunday , September 29 2024
Breaking News

2021 में 70 दिन ही गूंजेगी शादी की शहनाई, मई में सबसे ज्यादा 20 दिन

marriage muhurat 2021: भोपाल/  नए साल यानी 2021 में 70 दिन ही शहनाइयां गूंजेंगी। साल 2020 में करीब 120 दिन शादी के मुहूर्त थे। नए साल में सबसे अधिक मई माह में 20 दिन शादी-विवाह होंगे। फरवरी माह में एक भी दिन विवाह मुहूर्त नहीं है। वहीं दिसंबर में सात दिन ही शादियों के लिए मुहूर्त रहेंगे।

मां चामुण्डा दरबार के पंडित रामजीवन दुबे और पंडित रत्नेश शास्त्री ने बताया 175 वर्षों बाद महासंयोग बना रहा है, जिसमें 12 दिसंबर 2020 से शादियां बंद होकर रामनवमी 21 अप्रैल 2021 में ही विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। वहीं अगले साल 16 फरवरी बसंत पंचमी पर शादियां नहीं होंगी।

ज्योतिषाचार्य जगदीश शर्मा ने बताया कि विवाह की सभी तिथियां शुभ नहीं होतीं। विवाह के लिए शुभ मुहूर्त वर के सूर्य व चंद्र बल तथा वधू के गुरु व चन्द्र बल को मिलाकर तिथि निकाली जाती है। 2020 में मार्च से जुलाई तक कोरोना में लॉकडाउन के दौरान पांच माह शादियां धूमधाम से नहीं होने के कारण व्यापार ठप हो गया। लाकडाउन के बाद पांच माह के चतुर्मास लगने के कारण शादियां बंद रहीं। शादियां खुलने के बाद 15 दिसंबर से 14 जनवरी 2021 तक खरमास रहेगा। जनवरी 17 से 18 अप्रैल तक शुक्र अस्त होने से शादियों नहीं होंगी। 16 फरवरी बसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त में शादियां नहीं हैं। 11 मार्च महाशिवरात्रि को भी विवाह नहीं होंगे।

साल 2021 में किस माह कितने दिन शादियों के मुहूर्त

अप्रैल- 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30= 10 दिन। 21 अप्रैल रामनवमी से शादियां शुरू होंगी। रामनवमी पर शादी का महासंयोग 175 साल बाद बना है।

मई एक, दो, तीन, सात, आठ, नौ, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 =20 दिन। 14 मई को अक्षय तृतीया शादी का अबूझ मुहूर्त, शादियां होंगी।

जून- तीन, चार, पांच, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26= 16 दिन।

जुलाई- एक, दो, छह, सात, 12, 13, 14, 15, 16= 09 दिन। कर्क के सूर्य के कारण अबूझ मुहुर्त भड़ली नवमी को शादियां नहीं होंगी। देवशयनी एकादशी 20 जुलाई से देवउठनी एकादशी 15 नवंबर तक चतुर्मास में शादियां बंद रहेंगी।

नवंबर- 19, 20, 21, 26, 27, 28, 29, 30=आठ दिन।

दिसंबर- एक, दो, पांच, सात, 11, 12, 13= सात दिन।

About rishi pandit

Check Also

इंदिरा एकादशी 2024: धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की ब्रह्माण्ड से लेकर अन्तिमरात्रि तक कहते हैं। इस साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *