Friday , December 27 2024
Breaking News

खास क्यों होते हैं नवंबर में पैदा होने वाले लोग! इस महीने इन सितारों का आता है बर्थडे

life & style: नयी दिल्ली/ क्या आप जानते हैं कि नवंबर महीने में पैदा होने वाले लोगों खास होते हैं. उनका व्यक्तित्व, जीने का ढंग, काम करने का तरीका और सोच काफी अलग होता है. वे हमेशा लीक से हटकर सोचते हैं. किसी भी चीज के बारे में उनकी राय भीड़ से काफी अलग होती है. यही वजह है कि ऐसे लोग किसी भी क्षेत्र में नई बुलंदियों को छूते हैं.

नवंबर में पैदा होने वाले सुपरस्टार्स

नवंबर महीने में पैदा होने वाली कुछ शख्सियतों की कामयाबी इस बात को साबित भी करती है. शाहरूख खान, विंस्टर्न चर्चिल, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, विराट कोहली, ऐश्वर्या राय, सानिया मिर्जा, नीता अंबानी, अमर्त्य सेन, कमल हासन, यामी गौतम, जूही चावला, रानी लक्ष्मीबाई, सुष्मिता सेन, जीनत अमान, हरिवंश राय बच्चन नवंबर महीने में पैदा हुए. ये सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के महारथी हैं

प्रतिभाशाली होना इनका खास गुण

कहा जाता है कि नवंबर महीने में पैदा होने वाले लोग काफी प्रतिभाशाली होते हैं. इनमें टैलेंट कूट-कूटकर भरा होता है. ये लोग बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली होते हैं. इनमें केवल प्रतिभा ही नहीं होती बल्कि उसकी पहचान करने की क्षमता होती है. यही वजह है कि नवंबर महीने में पैदा शुरू से ही काफी फोकस्ड होते हैं कि उन्हें क्या करना है. यही वजह है कि ये लोग आत्मविश्वासी और मस्तमौला किस्म के होते हैं.

बिलकुल अलग ढंग से सोचते हैं

नवंबर महीने में पैदा होने वाले लोगों का सोचने का ढंग बिलकुल जुदा होता है. ये लोग किसी भी टॉपिक में बिलकुल अलग ढंग से सोचते हैं. इनकी राय बिलकुल अलग सी होती है. वे किसी मसले पर ऐसा सोचते हैं जैसा कोई नहीं सोचता. यही वजह है कि ये लोग क्रियेटिव होते हैं. इनकी यही क्रियेटिविटी इन्हें काफी प्रोडक्टिव भी बनाती है. इनका सोचने का तरीका काफी लोगों को प्रभावित करता है.

नवंबर में पैदा होने वाले धोखा नहीं देते

इस महीने पैदा होने वाले लोग किसी को धोखा नहीं देते. चाहे वो दोस्त हो, पार्टनर हो, गर्लफ्रेंड हो या फिर जीवनसाथी. रिश्तों को लेकर ईमानदार होना इनकी बड़ी खासियत होती है. कहा जाता है कि नवंबर महीने में पैदा होने वाले लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है.

आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक

नवंबर महीने में पैदा होने वाले लोगों की चाल, बोलने का ढंग, कपड़े पहनने का ढंग काफी आकर्षक होता है. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का होता है. लोग अपने बीच इनकी मौजूदगी चाहते हैं. ये जिस भी महफिल में होते हैं वहां चार चांद लगा देते हैं. इनकी व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है कि कई लोगों को इनसे ईर्ष्टा होने लगती है.

समय के काफी पाबंद होते हैं ये लोग

इस महीने पैदा होने वाले लोगों की एक बड़ी खासियत होती है समय का पाबंद होना. ये लोग समय के काफी पाबंद होते हैं. जो ठान लेते हैं वो करके ही दम लेते हैं. इन्हें अपना काम तय वक्त पर पूरा करना पसंद होता है. ये लोग काफी मेहनती और बुद्धिमान होते हैं. तय वक्त पर काम पूरा करने और मेहनती होने की वजह से ये काफी लोगों के फेवरेट होते हैं.

निजी बातें किसी से शेयर नहीं करते

नवंबर में पैदा होने वाले लोगों की एक खासियत और होती है कि ये लोग अपनी निजी बातें किसी से शेयर करना पसंद नहीं करते. बातों को सीक्रेट रखना इनके व्यक्तित्व का हिस्सा होता है. ये भले ही अपनी निजी बातें आपसे शेयर ना करें लेकिन हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार मिलेंगे. ये कभी सहायता करने से पीछे नहीं हटते.

About rishi pandit

Check Also

मुश्किल समय में ध्यान रखें ये सक्सेस मंत्र

किसी व्यक्ति के लिए उसके मुश्किल समय में इस बात का निश्चय कर पाना मुश्किल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *