Sunday , May 12 2024
Breaking News

MP: आरक्षक की अभिनंदन सरीखी मूंछें अधिकारी को नापसंद, कर दिया सस्पेंड..!

Disliked the mustache officer like the constable congratulations in bhopal suspended: digi desk/BHN/भोपाल/देश के कई राज्यों में पुलिस आरक्षकों और अधिकारियों को करीने से मूंछें रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। मध्य प्रदेश में बटालियन के जवान अलग-अलग अंदाज में मूंछें रखते हैं। इन्हीं मूंछों को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन की शराबी फिल्म का किरदार नत्थूलाल प्रसिद्ध हुआ और इन्हीं मूंछों को लेकर प्रदेश के पुलिस मुख्यालय में तैनात एक आरक्षक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के आदेश के बाद रविवार को जब आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ तो निलंबन आदेश में चर्चा में आ गया। बताया जाता कि तीखी प्रतिक्रिया के बाद वापस ले लिया गया है, आरक्षक के मुताबिक उसे कोई निलंबन वापसी को कोई लिखित आदेश नहीं मिला है। इधर इस मामले में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। मुख्यालय से सात जनवरी को को-आपरेटिव फ्राड व लोक सेवा गारंटी शाखा के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा द्वारा आदेश के अनुसार वाहन चालक पद पदस्थ आरक्षक राकेश राणा का टर्न आउट ठीक नहीं था।

बाल और मूंछ पुलिस यूनिफार्म सेवा के अनुरूप रखने का आदेश नहीं मानने पर उन्हें निलंबित किया जाता है। इस आदेश को लेकर जब आरक्षक राकेश से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि उसने सर्जिकल स्ट्राइक हीरो अभिनंदन सिंह से प्रेरित होकर ऐसी मूंछें रखी हैं। वे राजपूत हैं और मूूंंछें उनकी शान है। इसलिए नौकरी जाती है तो जाए, वे अपनी मूछें नहीं करटवाएंगे।

इस आदेश को लेकर जब विशेष पुलिस महानिदेशक राजेंद्र मिश्रा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि आरक्षक की मूंछों को लेकर इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। जबकि संबंधित एआइजी प्रशांत शर्मा ने अपने आदेश को लेकर कोई जवाब नहीं दिया।

उप्र में दिया जाता है विशेष भत्ता

उत्तर प्रदेश में पीएसी के जवानों में मूंछों के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। पीएसी की ओर से जवानों से न सिर्फ मूंछें बढ़ाने के लिए कहा गया है बल्कि जिनकी मूंछें करीने से बढ़ी होंगी उनको प्रोत्साहित करने के लिए इनाम और रखरखाव भत्ता भी दिया जाएगा। इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीएसी विनोद कुमार सिंह ने बकायदा आदेश जारी किए हैं और मूंछें रखने के लिए मिलने वाले भत्ते की राशि 50 से बढ़ाकर 250 रुपये भी कर दी है।

About rishi pandit

Check Also

MP: व्यापारियों के बाद वोट % बढ़ाने डॉक्टर भी आए आगे, बोले- वोटिंग करने वाले को फ्री देंगे परामर्श

Madhya pradesh bhopal mp lok sabha election after businessmen doctors also came forward to increase …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *