Thursday , May 16 2024
Breaking News

Petrol Pump Scams: पेट्रोल पंप जाते समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे ठगी के शिकार!

Petrol Pump Scams: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ईंधन की बढ़ती कीमतों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। वहीं अगर इतनी महंगाई में पेट्रोल पंप वाला धोखाधड़ी करें, तो काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि गाड़ी में पेट्रोल जल्दी खत्म हो गया। दरअसल उन्हें पता नहीं चलता और तेल डालने वाला उन्हें ठग रहा होता है। इस फ्रॉड से बचा जा सकता है। कुछ आसान टिप्स से जिन्हें जानकर पेट्रोल पंप पर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं। आइए जानते है।

पहले मीटर की जांच करें

अटेंडेंट द्वारा ईंधन भरना शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि मीटर 0 पर रीसेट हो गया है। जब आपने वाहन में पेट्रोल भरा जा रहा हो। तब मीटर पर नजर बनाए रखें। जब आप कार में तेल भरवाने जाएं, तो बाहर निकलें। जांच ले कि मीटर रीसेट हो गया है।

प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप पर जाएं

हमेशा किसी प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप से ईंधन भराना चाहिए। भुगतान करने के बाद बिल जरूर लें। वह हमेशा क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करें।

राउंड फिगर में न भरवाएं

अधिकतर लोग पेट्रोल पंप पर जाकर 100, 200 या 500 रुपए की राउंड फिगर में तेल भरवाते हैं। कई पेट्रोल पंप पर मशीन को फिक्स कर देते हैं। इस लिए कभी राउंड फिगर में पेट्रोल नहीं भरवाना चाहिए। राउंड फिगर से 10 या 20 रुपए ज्यादा का ईंधन ले सकते हैं।

खाली टंकी से नुकसान

बाइक या कार की खाली टंकी में ईंधन भरवाने से नुकसान होता है। गाड़ी की टंकी जितनी खाली रहेगी। उसमें हवा उतनी अधिक होगी। ऐसे में पेट्रोल भरवाने के बाद हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम हो जाती है। इस लिए आधी टंकी हमेशा भरी रखें।

ऑटो कट का रखें ध्यान

पेट्रोल पंप पर ईंधन भरने की पाइप काफी लंबा होता है। पेट्रोल डालने के बाद ऑटो कट होते ही अटेंडेंट नोजल को निकाल लेता है। ऐसे में पाइप में बचा हुआ तेल गाड़ी में नहीं जाता है। ध्यान रखें कि ऑटो कट होने के कुछ सेकेंड तक नोजल गाड़ी की टंकी में रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी: 5जी तकनीक के साथ अगला बड़ा उत्सव

Samsung ने Galaxy F55 5G को 17 मई को भारत में लॉन्च करने की तैयारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *