Thursday , May 16 2024
Breaking News

Omicron death In India: ओमिक्रोन से दूसरी मौत उदयपुर में दर्ज, कुल मरीजों की संख्या 1270 पहुंची 

Omicron death India: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत में ओमिक्रोन से मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान के उदयपुर में ओमिक्रोन संक्रमित की मौत हुई है। उदयपुर में 75 साल के मरीज में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी। इससे पहले महाराष्ट्र में ओमिक्रोन पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 52 साल का यह शख्स नाइजीरिया से लौटा था। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। मरीज को पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को रिपोर्ट मिली थी कि मरीज ओमिक्रोन से संक्रमित है। महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमिक्रोन के 198 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 190 मामले अकेले मुंबई के हैं। कोरोना वायरस का नया रूप अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। नीचे देखिए पूरी लिस्ट

देश में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के नए संस्करण के 412 मामले सामने आए। यह एक दिन में ओमिक्रोन मामलों की सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,193 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना के 13,154 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 3,48,22,040 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है। 268 और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 4,80,860 हो गई है। देश में 49 दिन बाद रोजाना 13 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले 11 नवंबर को 24 घंटे में संक्रमण के 13,091 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 5,400 की वृद्धि दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 144.45 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

गुजरात: किशोरों को घर, स्कूल जाकर देंगे टीके
गुजरात सरकार ने 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के टीकाकरण के लिए 3 से 9 जनवरी तक एक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है। इस दौरान बच्चों को घर व स्कूल जाकर टीका लगाया जाएगा। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में वही लोग शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं। राज्य सरकार के कार्यालयों में केवल उन लोगों को अनुमति दी जाएगी जिन्होंने दोनों खुराक ली हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अहमदाबाद में कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है।

कितने मामले किस राज्य में

  • महाराष्ट्र – 450
  • दिल्ली – 320
  • गुजरात – 97
  • राजस्थान – 69
  • तेलंगाना – 67
  • केरल – 109
  • तमिलनाडु- 46
  • हरियाणा – 14
  • कर्नाटक – 34
  • आंध्र प्रदेश – 16
  • ओडिशा – 14
  • बंगाल – 11
  • मध्य प्रदेश -9
  • उत्तराखंड – 4
  • चंडीगढ़ – 3
  • जम्मू और कश्मीर – 3
  • उत्तर प्रदेश – 2
  • गोवा 1
  • हिमाचल 1
  • लद्दाख – 1
  • मणिपुर 1
  • पंजाब – 1
  • बिहार – 1

About rishi pandit

Check Also

Weather Alert: इन राज्यों में लू का सितम, यहां बारिश देगी राहत, जानिए IMD का ताजा अपटेड

National general weather update today imd predicts heatwave rainfall in these regions monsoon hit kerala …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *