Thursday , May 16 2024
Breaking News

MP Board: 10th व 12th के विद्यार्थी 15 जनवरी तक कर सकते हैं परीक्षा फार्म में त्रुटि सुधार

Madhya pradesh board class x and xii students can correct errors in the examination form till january-15: digi desk/BHN/भोपाल/ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) से संबंद्ध स्‍कूलों में दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। माशिमं द्वारा विद्यार्थियों को यह मौका दिया गया है कि वे 15 जनवरी तक परीक्षा फार्म में गलती सुधार कर सकें। विद्यार्थियों को आनलाइन त्रुटि सुधार का मौका दिया गया है। बता दें कि माशिमं ने पहले 15 दिसंबर तक त्रुटि सुधार का मौका दिया था, जिसे एक महीना बढ़ा दिया गया। विद्यार्थियों ने जिस कियोस्क से परीक्षा फार्म भरा था, वहीं जाकर परीक्षा फार्म में संशोधन कर सकते हैं।

वहीं माशिम द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) प्रथम व द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा वर्ष 2021 12 जनवरी से प्रारंभ होगा। यह परीक्षा 22 जनवरी तक चलेगी। इस संबंध में माशिमं ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी। इस परीक्षा में 3935 विद्यार्थी शामिल होंगे। जिनके लिए संभाग स्तर पर पूरे प्रदेश में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं माशिमं से संबद्ध डीएलएड एवं डीपीएसई (पीपीटीसी) पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थानों से कहा गया है कि सत्र 2022-23 के लिए नवीन संबद्धता एवं संबद्धता नवीनीकरण आवेदन जल्द से जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दें। माशिम ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि इन पाठ्यक्रमों के लिए संस्थाएं माशिम परिसर में स्थित यूको बैंक से सचिव के नाम निर्धारित राशि का चालान बनाकर मंडल के उक्त खाते में जमा होना सुनिश्चित करते हुए शुल्क सहित आवेदन की प्रति 10 मार्च 2022 तक मंडल कार्यालय में आश्वयक रूप से प्रस्तुत करें। शुल्क मंडल के खाते में स्थानांतरित नहीं होने की स्थिति में पूरी जवाबदारी संस्था की होगी। वहीं संस्था द्वारा संबद्धता नवीनीकरण के लिए प्रस्तुत आवेदन के साथ 100 रुपये के स्टांप पर नोटरी बनाकर इस संबंध में शपथ पत्र संस्था को देना होगा कि वह एनसीटीई से सत्र 2022 से 2023 के लिए मान्यता प्राप्त है।

 

About rishi pandit

Check Also

जतारा पुलिस ने कीमती 1 लाख 35 हजार की 342 लीटर शराब की जब्त

सागर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *