Sunday , July 6 2025
Breaking News

MP Weather: बादल छंटते ही फिर लौटी ठंड, बढ़ेगा दिन का तापमान

Cold returns in madhya pradesh as soon as the clouds break day temperature will increase: digi desk/BHN/भोपाल/ पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़कर आगे बढ़ने से बादल छंटने लगे हैं। इसके चलते मध्य प्रदेश का मौसम साफ होने लगा है। इससे बुधवार रात से ही न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक हवा का रुख उत्तरी बना हुआ है। सर्द हवाओं के चलने के कारण रात के तापमान में गिरावट होने लगी है। दो दिन तक बादलों के कारण दिन का तापमान कम हो गया था। गुरुवार से धूप निकलने के कारण अब अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में धार और ग्‍वालियर सबसे ज्‍यादा ठंडे रहे, जहां न्‍यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में न्‍यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्‍सियस रहा, जो सामान्‍य से 2.1 डिग्री सेल्‍सियस कम था। साथ ही यह पिछले दिन के न्‍यूनतम तापमान के मुकाबले 3.9 डिग्री सेल्‍सियस कम रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्‍ठ विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि आसमान साफ होने के कारण गुरुवार को धूप निकलने से दिन के तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में ट्रफ के साथ बना हुआ है। इस सिस्टम के भी और कमजोर पड़कर आगे बढ़ जाने की संभावना है। इससे मौसम और साफ होने लगेगा। इससे दो-तीन दिन में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

उधर दो जनवरी को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है, लेकिन कमजोर आवृति का सिस्टम होने से मप्र के मौसम पर इसका असर काफी कम होने के आसार हैं। इस वजह से जनवरी के पहले सप्ताह में राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। छह-सात जनवरी को एक तीव्र आवृति के पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने पर एक बार फिर मप्र में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर में गड्ढे के लिए नगर निगम ने एयरटेल को ठहराया जिम्मेदार, FIR दर्ज होगी

इंदौर विजय नगर क्षेत्र में गहरा गड्ढा होने की घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *