Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Omicron: ब्रिटेन और अमेरिका में ओमिक्रोन से हाहाकार, WHO ने जारी किए  7 अलर्ट

Omicron variant in Britain: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  भारत सहित दुनिया के अधिकांश देशों में ओमिक्रोन वेरिएंट का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही कह चुका है कि संक्रमण फैलने के मामले में ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा की तुलना में ज्यादा खतरनाक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले ओमिक्रोन वेरिएंट का पता चला था। दक्षिण अफ्रीका ने 24 नवंबर को पहली बार ओमिक्रोन वेरिएंट का पता लगाया था, लेकिन अब बीते कुछ दिनों से दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। इस बीच ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी तक 7 नए अलर्ट जारी किए हैं –

  • – जिनेवा में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट उस दर से फैल रहा है, जो हमने किसी बीते किसी वेरिएंट के साथ नहीं देखा है।
  •  विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिकों ने शोध के बाद एक रिपोर्ट में कहा कि संक्रमण के 24 घंटे बाद ही ओमिक्रोन डेल्टा और असली सार्स-सीओवी-2 वायरस से करीब 70 गुना तेजी से शरीर में फैलने लगता है।
  • – ओमिक्रोन वेरिएंट पर फिलहाल मौजूद वैक्सीन की प्रभावशीलता का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों की एक टीम ने कहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट पर भी वैक्सीन काम कर रही है। रूस के गमलाया सेंटर द्वारा किए गए एक शुरुआती शोध के बाद शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि स्पुतनिक V वैक्सीन और एक शॉट स्पुतनिक लाइट बूस्टर डोज ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ अधिक प्रभावी हो सकती है।
  • – यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका और डेनमार्क के प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि डेल्टा संस्करण की तुलना में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम काफी कम है।
  • – ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर अभी तक शोध के प्रारंभिक आंकड़े बताते हैं कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ओमिक्रोन को बेअसर करने में कम सक्षम हो सकता है।
  • – रिसर्च में बताया गया है कि जो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित थे। विशेष रूप से वे लोग जिन्हें वैक्सीन लगा चुकी थी, उनमें कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के लिए इम्यूनिटी बढ़ गई थी।
  • – WHO ने ओमिक्रोन के बारे में कहा है कि यह वायरस उन लोगों में भी फैलने में सक्षम है, जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।
     जारी की है एडवाइजरी
    भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एडवाइजरी जारी की है। इस पत्र में कहा गया है कि ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से तीन गुना ज्यादा संक्रामक है। दुनिया भर के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना जैसे देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है, जहां ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। इसी क्रम में भारत सरकार ने भी सुरक्षा के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यात्रियों की कड़ी जांच और जांच के आदेश दिए हैं।

About rishi pandit

Check Also

राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयानों ने दुनियाभर में हलचल मचा दी, बढ़ेगी टेंशन

वाशिंगटन दूसरी बार राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के विवादित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *