Sunday , September 29 2024
Breaking News

Automobile: कार में CNG किट लगाने से पहले जानने महत्वपूर्ण बातें, वरना हो सकता है नुकसान

Important things to know before installing cng kit in car otherwise there may be damage: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सीएनजी गैस सबसे अधिक पर्यावरण के अनुकूल ईंधनों में से एक है। यह पेट्रोल और डीजल से बेहद सस्ती है। ऐसे में सीएनजी का इस्तेमाल पैसे बचा सकते हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर आदि कई शहरों में सीएनजी का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। इन जगहों पर लोग सीएनजी कार का उपयोग करते हैं या अपनी पेट्रोल या डीजल कारों में सीएनजी किट लगाते हैं। हालांकि सीएनजी किट लगवाने से पहले कई बातों का पता होना बेहद जरूरी है। वरना आगे इसे कई नुकसान होता है। अगर आप अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने का विचार कर रहे हैं, तो इन बातों का खास ध्यान रखें।

सभी सीएनजी किट असली नहीं

आज हर चीज की नकली कॉपी मिलती है। सीएनजी किट के साथ भी ऐसा ही होता है। मार्केट में उपलब्ध हर सीएनजी किट असली नहीं होती है। सीएनजी किट को अपनी कार में लगाने से पहले उसकी प्रामाणिकता जांचना जरूरी है। इससे लिए हमेशा अधिकृत डीलर से ही खरीदें।

अनऑथराइज्ड डीलर से नहीं लगवाएं

कुछ वाहन मालिक अपनी गाड़ियों में लोकल डीलरों और मिस्त्री से किट लगवा लेते हैं। हालांकि खराब क्वालिटी और गलत फिटिंग के कारण गैस रिसाव होता है। जिससे आग लगने जैसी दुर्घटना होती है।

किट कंपेटेबल

कार में सीएनजी किट लगवाने से पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए कि गाड़ी किट सपोर्ट करेगी या नहीं। कई बार ऐसा होता है हम पुरानी कार में सीएनजी किट लगवा लेते हैं। लेकिन आगे कार में कई दिक्कतें आने लगती हैं।

इंजन वारंटी का रखें ध्यान

शोरूम के बाहर से सीएनजी किट लगवाने पर कार के इंजन पर मिलने वाली वारंटी खत्म हो जाती है। इससे ग्राहक को नुकसान हो सकता है।

About rishi pandit

Check Also

बिना इंटरनेट जीमेल कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

अगर आप ऐसे एरिया में हैं, जहां इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, तो आपके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *