Thursday , May 16 2024
Breaking News

Gold & Silver Price: कमजोर मांग से चांदी 400 रुपये टूटी, सोना भी आंशिक घटा

Silver falls by 400 rupee due to weak demand gold also falls partially; digi desk/BHN/इंदौर/ वैश्विक शेयर बाजार, बान्ड यील्ड और जोखिम वाली मुद्रायें उच्च स्तर पर पहुंच गई क्योंकि निवेशकों का विश्वास इस संकेत पर बढ़ा कि ओमिक्रोन आशंका से कम गंभीर हो सकता है। साथ ही अमेरिकी आर्थिक आंकडें भी बेहतर हो सकते हैं। सोने की कीमतें 1,800 डालर प्रति औसतन के स्तर से ऊपर फिर से बढ़ने का मुख्य कारण अमेरिकी मुद्रास्फीति के अनुमान में बढ़ोतरी है। डालर सूचकांक स्थिर रहने से विदेशी खरीदारों के लिए सोने का आकर्षण कम होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट सोने की कुछ चमक बरकरार रही। कामेक्स पर सोना बढ़कर ऊपर में 1811 नीचे में 1805 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया लेकिन घरेलु बाजार में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से सोने के भाव में आंशिक गिरावट रही। सोना 50 रुपये घटकर 49500 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी में भी लेवाल की तुलना में बिकवाल ज्यादा होने से भाव में मंदी जारी रही।

इंदौर में चांदी 400 रुपये घटकर 62800 रुपये प्रति किलो रह गई। कामेक्स पर चांदी ऊपर में 22.98 नीचे में 22.67 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। विदेशों में सोने की कीमतों को 1,815 डॉलर और 1,826 डालर पर टेक्निकल रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि आगामी दिनों में भू-राजनीतिक तनाव की संभावना से कीमतों को बढ़ोतरी के बावजूद प्रोत्साहनों में कमी से कीमतों पर दबाव रह सकता है।

बंद भाव : सोना केडबरी-रवा 49500 सोना (आरटीजीएस) 49500 सोना 22 कैरेट (91.60) 45340 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। शनिवार को सोना 49550 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 62800 चांदी कच्ची 62850 चांदी (आरटीजीएस) 62800 रु. प्रति किलो रह गई। शनिवार को चांदी 63200 रुपये पर बंद हुई थी।

About rishi pandit

Check Also

देश का निर्यात अप्रैल में मामूली बढ़कर 34.99 अरब डॉलर पर

देश का निर्यात अप्रैल में मामूली बढ़कर 34.99 अरब डॉलर पर आईआईएफसीएल का चौथी तिमाही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *