Cricket Flash Back 2021: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ हर साल की तरह 2021 भी क्रिकेट के इतिहास में काफी महत्वपूर्ण रहा। आईपीएल में एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बनी। वहीं विश्व कप के में पहली बार भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस वर्ष क्रिकेट में काफी विवाद कंट्रोवर्सी देखने को मिली। सिडनी नस्लवाद से लेकर कोहली का कप्तानी छोड़ना आदि शामिल रहा। जैसे ही साल समाप्त हो रहा है। उन सभी बड़े विवादों पर एक नजर डालते हैं। जिन्होंने दुनिया भर में क्रिकेट प्रशंकों को प्रभावित किया।
1. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नस्लीय टिप्पणी
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी विवादित रहा था। सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा था। बता दें सिराज ने 86वां ओवर डाला था। अपना ओवर होने के बाद जैसे ही बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने गए। तभी किसी ने नस्लीय टिप्पणी की। मोहम्मद सिराज इसके बाद कप्तान रहाणे के पास पहुंचे। दोनों ने अंपायर पॉल राइफल से शिकायत की।
2. इंग्लैंड के भारत दौरे में अंपायरिंग के शर्मनाक फैसले
सीरीज में अंपायरिंग के फैसले न केवल सामान्य थे, बल्कि पूरी तरह से शर्मनाक थे। कप्तान जो रूट और कोच क्रिस सिल्वरवुड इस फैसले से इतने हैरान थे कि उन्हें मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ के पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। यहां तक कि तीसरे अंपायर की भी जल्दबाजी में लिए गए फैसलों के लिए आलोचना की गई।
3. अश्विन और टिम साउदी के बीच विवाद
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान टिम साउदी और आर अश्विन के बीच विवाद हो गया था। अंपायर्स और साथी खिलाड़ियों ने आकर मामला शांत करवाया। दरअसल अश्विन बैटिंग और साउदी बॉलिंग कर रहे थे। इस बीच रविचंद्रन ने एक शॉट लगाया और नीतीश राणा ने कैच पकड़ लिया। इसके बाद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद साउदी और अश्विन के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।
4. टी20 विश्व कप में भारत-अफगानिस्तान मैच में टॉस विवाद
भारत-अफगानिस्तान के खेल में जैसे ही टॉस हुआ। यह चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर बहुत सारे ट्रेंड थे, जो फाउल प्ले और मैच फिक्सिंग की ओर इशारा करते थे। हालांकि, अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया। कहा गया था कि प्रतिद्वंद्वी के कप्तान को पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी के बारे में बताना पूरी तरह से सामान्य है।
5. विराट कोहली-रोहती शर्मा कप्तानी
टी20 विश्व कप से पहले विराट कोहली ने टी20 ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि उसके बाद उनके वनडे की कप्तानी भी छिनकर रोहित शर्मा को दे दी गई। विराट से कप्तानी लेने पर सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की काफी आलोचना हुई है।