Thursday , November 28 2024
Breaking News

OMG: हैदराबाद में मरीज की किडनी से निकाले 156 स्टोन, देश का पहला केस

India first case 156 stones removed from patient kidney in hyderabad: digi desk/BHN/हैदराबाद/  तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में किडनी में स्टोन पाए जाने का एक अनोखा मामला सामने आया है। हैदराबाद के एक अस्पताल में 50 वर्षीय एक मरीज की किडनी से डॉक्टरों ने 156 पथरी निकाली है। मिली जानकारी के मुताबिक रीनल केयर फैसिलिटी प्रीति यूरोलॉजी एंड किडनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कीहोल ओपनिंग के जरिए मरीज की किडनी से इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पथरी निकाली है।

रीनल केयर फैसिलिटी प्रीति यूरोलॉजी एंड किडनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने गुरुवार को बताया कि संभवत: यह देश में किसी एक मरीज से बड़ी सर्जरी करने के बजाय लेप्रोस्कोपी और एंडोस्कोपी का उपयोग करके निकाले गए गुर्दे की पथरी की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।
कर्नाटक के हुबली में टीचर है मरीज
डॉक्टरों ने बताया कि मरीज कर्नाटक के हुबली के एक स्कूल में शिक्षक है और अचानक पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टेस्ट की दौरान किडनी में पथरी का एक बड़ा समूह दिखाई दिया। डॉक्टरों का कहना है कि किडनी से असामान्य रूप से पथरी निकालना निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण काम था।

अस्पताल के निदेशक डॉ वी. चंद्र मोहन ने कहा कि मरीज के पेट में दो साल से अधिक समय से पथरी बन रही होगी, लेकिन लक्षण का अनुभव नहीं किया। जब तेज दर्द हुआ तो टेस्ट करने पर इसका खुलासा हुआ। मरीज का सफल ऑपरेशन कर दिया गया है और स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

National: जीका वायरस को लेकर केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

जीका वायरस संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता हैएडीज मच्छर से डेंगू और चिकनगुनिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *