India first case 156 stones removed from patient kidney in hyderabad: digi desk/BHN/हैदराबाद/ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में किडनी में स्टोन पाए जाने का एक अनोखा मामला सामने आया है। हैदराबाद के एक अस्पताल में 50 वर्षीय एक मरीज की किडनी से डॉक्टरों ने 156 पथरी निकाली है। मिली जानकारी के मुताबिक रीनल केयर फैसिलिटी प्रीति यूरोलॉजी एंड किडनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कीहोल ओपनिंग के जरिए मरीज की किडनी से इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पथरी निकाली है।
अस्पताल के निदेशक डॉ वी. चंद्र मोहन ने कहा कि मरीज के पेट में दो साल से अधिक समय से पथरी बन रही होगी, लेकिन लक्षण का अनुभव नहीं किया। जब तेज दर्द हुआ तो टेस्ट करने पर इसका खुलासा हुआ। मरीज का सफल ऑपरेशन कर दिया गया है और स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।