Upcoming movies ranveer singh and deepika padukone starrer 83 passed with u certificate and zero cut by cbfc: digi desk/BHN/मुंबई/ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 का सबको बेसब्री से इंतजार है। इस मूवी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण डेट आगे बढ़ती गई। आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। 83 इस क्रिसमस बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।
फिल्म में वर्ल्ड कप 1983 की कहानी
फिल्म 82 वर्ल्ड कप 1983 में भारत की ऐतिहासिक जीत की कहानी है। जिसमें रणवीर कपिल देव की रोल निभा रहे हैं। वहीं दीपिका उनकी पत्नी रोमी की भूमिका में हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री भी हैं।
जीरो कट के साथ पास
इस बीच एक खबर सामने आई है कि 83 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने यू सर्टिफिकेट (U Certificate) और जीरो कट के साथ पास कर दिया है। एक वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 83 को सीबीएफसी ने शून्य कट और यू प्रमाण पत्र के साथ रिलीज के लिए मंजूरी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक निर्मताओं ने इसका अनुमान लगाया था कि यह पीरियड स्पोर्ट्स फिल्म है। इसमें कुछ भी परेशान करने वाली चीज नहीं है।
फिल्म 83 में कोई गंदे सीन या डबल मीनिंग मजाक नहीं है। यह परिवार के साथ देखी जाने वाली मनोरंजक मूवी है। बता दें 13 दिसंबर को निर्माताओं को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट सौंपा गया। यह फिल्म दो घंटे 45 मिनट की है। नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर।