Thursday , May 9 2024
Breaking News

Katni: झिरिया में दो शावकों के आने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम गांव में तैनात

कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले झिरिया गांव में रविवार को बाघ के दो शावक के आने से हंगामा मच गया है। शावकों की सुरक्षा की दृष्टी वन विभाग की टीम को गांव में तैनात किया गया है। गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व टीम को रेस्क्यू करने के लिए सूचना दी गई हैं, लेकिन रात में किसी प्रकार का रेस्क्यू नहीं किया जाएगा, वन विभाग जानकारी के अनुसार अभी रातभर बाघिन का इंतजार किया जाएगा, कि वह आकर अपने बच्चों को ले जाए।

भीड़ एकत्रित हुई

शावकों को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उस स्थान पर बेरीकेट लगाकर सुरक्षा घेरा बना दिया है, जहां पर दोनों शावक मौजूद हैं। ग्रामीणों से वन विभाग की टीम ने उस ओर जाने के लिए मना कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शावकों के होने से संभावना है कि बाघिन का मूवमेंट भी आसपास ही होगा। लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों को उस स्थान पर जाने से मान करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा। दोनों शावकों के रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को सूचना दे दी गई।

फिलहाल रेस्क्यू टीम झिरिया गांव नहीं

डिप्टी रेंजर रामयश मिश्रा ने बताया कि झिरिया गांव निवासी रामनरेश साहू के घर के पास बनी बाड़ी में बाघ के दो शावकों के आने की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पर पहुंची है। दोनों शावक की उम्र लगभग एक से डेढ़ माह होने की संभावना है। शावक जहां पर हैं वहां पर बेरीकेटस लगाकर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। ग्रामीणों को उस ओर जाने से मना कर दिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

एक मजबूर बाप ! नहीं मिला शव वाहन,टोकनी में बेटे को लेकर गांव पहुंचा किसान

 डिंडौरी  डिंडौरी जिला भुरका गांव में घर में लगी आग की चपेट में आकर चार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *