WHO said infection is increasing in children of 5 to 14 years 9 children corona infected in odisha: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत में एक तरफ जहां लगातार ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं, अब बच्चों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ओडिशा के जाजपुर में एक ही स्कूल में 9 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल सभी छात्राओं का इलाज जारी है और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। जाजपुर के CDMO ने बताया कि 182 छात्राओं और शिक्षकों को मिलाकर स्कूल की 9 लड़कियां कोविड पॉजिटिव आईं हैं। हमने पास के एक और स्कूल में टेस्ट किए हैं, जिसमें 53 छात्र और 9 शिक्षक हैं, जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं है।”
Corona Alert: 9 बच्चियां कोरोना संक्रमित, WHO का अलर्ट, 5 से 14 साल के बच्चों में बढ़ रहा संक्रमण
इस बीच राष्ट्रीय कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य राहुल पंडित ने कहा है कि बूस्टर डोज़ के लिए NTAGI (टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह) डाटा का अध्ययन कर रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही NTAGI की बैठक हुई, जिसमें कुछ निर्णय नहीं लिया गया है। छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन पर अध्ययन चालू है और जल्द वैक्सीन आने की उम्मीद है।
देश में कोरोना संक्रमित मरीज
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 12,13,130 सैंपल टेस्ट किए गए, मंगलवार तक कुल 65,06,60,144 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 93,733 हैं, जो कि 555 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.70% है।
WHO ने भी बच्चों के लिए जारी किया अलर्ट
इस बीच यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अलर्ट जारी करते हुए कहा कि यूरोप में 5 से 12 साल के बच्चों के बीच कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। WHO ने कहा है कि यूरोप के देशों की सरकारों को प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रमों पर विचार करना चाहिए। डब्ल्यूएचओ यूरोप के निदेशक हैंस क्लूज ने कहा कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू करना होगा।