Thursday , December 26 2024
Breaking News

OMG: पिता से नाराज होकर इकलौते बेटे ने निगलीं 27 कीलें, डॉक्टरों ने ढाई घंटे आपरेशन कर निकालीं

Angry with father in gwalior only son swallowed 27 nails removed after two and a half hours operation: digi desk/BHN/ग्वालियर/  मुरार निवासी एक 17 वर्षीय किशोर ने पिता की डांट से नाराज होकर लोहे की 27 कीलें निगल लीं। जब पेट में दर्द हुआ तो उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ढाई घंटे तक आपरेशन कर कीलों को पेट से निकाला गया। अब किशोर की हालत ठीक बताई जा रही है।

डा. वीरेन्द्र माहेश्वरी ने बताया मुरार निवासी एसआरएफ के जवान सत्यपाल के इकलौते बेटे धनंजय ने 21 दिन पहले कीलें निगल ली थीं। बताया गया कि खाने के साथ तीन इंच की 27 कीले धनंजय गलती से खा गया, जिससे उसके पेट में दर्द होने लगा। उसके पिता ने दर्द के चलते बेटे को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। जहां पर आठ दिन इलाज चला तब जांच में पता चला कि पेट में कीलें हैं, लेकिन ऑपरेशन नहीं हो सका। तब वह मेरे पास लक्ष्मीबाई स्थित अस्पताल में लेकर आए। यहां शुक्रवार को उसे भर्ती किया और रविवार को डा. श्वेता माहेश्वरी के साथ मिलकर करीब ढाई घंटे ऑपरेशन किया। तब जाकर पेट से 27 कीलों को बाहर निकाला जा सका। अब धनंजय की हालत ठीक है ।

 

About rishi pandit

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के सुशासन एवं विकास का स्वप्न मध्य प्रदेश में हुआ साकार: राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल

अनूपपुर मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *