Bus and-truck collide six killed: digi desk/BHN/ मुलताई/ बैतूल/ मुलताई से करीब दस किमी दूर नरखेड़ के समीप बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे बस और ट्रक में आमने-सामने हुई टक्कर में बस चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई और 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मुलताई अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ट्रक की टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टन से मुलताई की ओर आ रही यात्री बस क्रमांक एमएच 31 सीक्यू 4499 प्रभात पट्टन से मुलताई की ओर आ रही थी। इस दौरान नरखेड़ के समीप मुलताई की ओर से तेज गति से जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 48-0619 ने बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। बस में सवार छाया पति देवीदास पाटील (40) निवासी नरखेड़, सुनील पिता गुट्टू पिपरदे (45) निवासी वंडली, भीमराव पिता रेउ (70) निवासी नरखेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में बस चालक शेख रसीद निवासी मुलताई का हाथ कट गया। बस चालक और गंभीर घायल यात्रियों को मुलताई अस्पताल लाया गया। जहां एक अन्य यात्री की भी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां गंभीर तेजस्विनी पिता सुन्दरलाल साहू निवासी नरखेड़ की मौत हो गई। वहीं बस चालक शेख रसीद की नागपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।