Thursday , April 17 2025
Breaking News

MP: बस और ट्रक में टक्कर, 6 लोगों की मौत, मुलताई से 10 कि.मी दूर हुआ दर्दनाक हादसा 

Bus and-truck collide six killed: digi desk/BHN/ मुलताई/ बैतूल/  मुलताई से करीब दस किमी दूर नरखेड़ के समीप बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे बस और ट्रक में आमने-सामने हुई टक्कर में बस चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई और 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मुलताई अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ट्रक की टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टन से मुलताई की ओर आ रही यात्री बस क्रमांक एमएच 31 सीक्यू 4499 प्रभात पट्टन से मुलताई की ओर आ रही थी। इस दौरान नरखेड़ के समीप मुलताई की ओर से तेज गति से जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 48-0619 ने बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। बस में सवार छाया पति देवीदास पाटील (40) निवासी नरखेड़, सुनील पिता गुट्टू पिपरदे (45) निवासी वंडली, भीमराव पिता रेउ (70) निवासी नरखेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में बस चालक शेख रसीद निवासी मुलताई का हाथ कट गया। बस चालक और गंभीर घायल यात्रियों को मुलताई अस्पताल लाया गया। जहां एक अन्य यात्री की भी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां गंभीर तेजस्विनी पिता सुन्दरलाल साहू निवासी नरखेड़ की मौत हो गई। वहीं बस चालक शेख रसीद की नागपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

घायलों में मोना पति कृष्णा साहू उम्र 23 वर्ष निवासी नरखेड़, दिव्यांशू पिता कृष्णा साहू उम्र 02 वर्ष निवासी नरखेड़, नन्दकिशोर पिता नामदेवजी पाटिल उम्र 65 वर्ष निवासी देवभिलाई, श्याम पिता प्रयाग चौहान उम्र 13 वर्ष निवासी बंडली, समोता पति रमेश धुर्वे उम्र 65 वर्ष निवासी तिवरखेड़, पंडारी पिता भौयेलाल उम्र 22 वर्ष निवासी बंडली, अशोक पिता अमृतराव बारस्कर उम्र 49 वर्ष निवासी घाटबिरोली, सुन्दा पति गमेर उइके उस 70 वर्ष निवासी बरखेड़ भीमराव पिता सम्भाजी कवड़कर उम्र 72 वर्ष निवासी, शांताबाई पति सिरजू पाल उम्र 70 साल निवासी पट्टन, सुरेश पिता फूलचंद पाल उम्र 62 वर्ष निवासी प्रभात पट्टन, विक्रम पिता बट्टन सिंह सोलंकी उम्र 80 वर्ष निवासी बड़ली, धनराज पिता नेमराज तेली उम्र 25 वर्ष निवासी पट्टन, अशोक पिता अमत राव शामिल है।

About rishi pandit

Check Also

बाजार में छोटे नोटों और सिक्कों की किल्लत बढ़ी, बैंकों से भी छोटे नोट नहीं मिल रहे

इंदौर भोपाल जिले में खुदरा पैसे (सिक्के और छोटे नोट) की भारी किल्लत हो गयी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *