Thursday , December 26 2024
Breaking News

MP: प्रदेश में खाली और बैकलाग के पदों को भरने के लिए चलेगा अभियान

एक लाख से ज्यादा रिक्त पदों पर होगी भर्ती

Campaign to fill vacant and backlog posts in madhya pradesh: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश में खाली और बैकलाग के पदों को भरने के लिए सरकार अभियान चलाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। सभी विभागों से कहा गया है कि वे प्राथमिकता के आधार पर उन पदों को चिन्हित करें, जिन्हें सबसे पहले भरा जाना आवश्यक है। पद राज्य लोक सेवा आयोग, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीइबी) सहित अन्य एजेंसियों के माध्यम से भरे जाएंगे। एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही भर्ती प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने बैकलाग के पदों पर भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाने की अनुमति जून 2022 तक विभागों को दी है। इसके लिए रिक्त पदों की जानकारी विभागों से मंगवाई जा चुकी है। वहीं, अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए विभागों से प्रस्ताव मांगे गए है। इसमें उन पदों को सबसे पहले भरा जाएगा, जो विभागीय जरूरत के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। इसके बाद अन्य पदों के बारे में विचार किया जाएगा।

भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ की जाएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री एक बार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। जल्द ही समीक्षा बैठक भी होने वाली है। इसमें सभी विभागों से अब तक हुई प्रगति के बारे में पूछताछ की जाएगी। उधर, वित्त विभाग की संचालक बजट आइरीन सिंथिया जेपी ने सभी विभाग प्रमुखों को आगामी बजट की तैयारी के निर्देश में कहा है कि वे आगामी बजट में वेतन मद में मौजूदा वित्तीय वर्ष की तुलना में तीन प्रतिशत तक अधिक राशि प्रस्तावित कर सकते हैं। विभाग स्वीकृत पदों के अनुसार ही वेतन-भत्ता मद में बजट की मांग करते हैं।

About rishi pandit

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी ने एमपी को दी केन-बेतवा प्रोजेक्ट की सौगात, बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर

खजुराहो भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्मजयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *