Saturday , May 18 2024
Breaking News

Cabinet Reshuffle: पूरी कैबिनेट दे सकती है इस्तीफा, रविवार को 4.00 बजे शपथग्रहण संभावित! 

Rajasthan Cabinet Reshuffle: digi desk/BHN/जयपुर/ राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि रविवार को कैबिनेट फेरबदल हो सकता है। इसको लेकर शनिवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों की अहम बैठक बुलाई है। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजभवन में रविवार शाम 4 बजे शपथ ग्रहण हो सकता है। चर्चा है कि अशोक गहलोत कैबिनेट के सभी मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं और रविवार को नए मंत्रिमंडल का गठन कर दिया जाएगा। नए मंत्रिमंडल में सचिन पायलट समर्थकों को शामिल किया जाएगा। इससे पहले अशोक गहलोत कैबिनेट के तीन वरिष्ठ मंत्री, गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी और रघु शर्मा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं।

रविवार शाम 4 बजे शपथ ग्रहण संभव

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को जयपुर पहुंच रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनके जयपुर लौटने के बाद शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों पर बात की। उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में कोई खेमेबाजी नहीं है और यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेषाधिकार है कि वह कैसे मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करते हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान कैबिनेट में राजनीतिक नियुक्तियां जल्द ही होंगी। मंत्री पद से अपने इस्तीफे पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, यह सच नहीं है कि मैं अपना इस्तीफा सौंपने से नाखुश हूं। मैं पहले भी अपना इस्तीफा देने की पेशकश कर चुका हूं।

 

About rishi pandit

Check Also

हिरासत में युवक की आत्महत्या मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

नोएडा उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के चिपियाना बुजुर्ग पुलिस चौकी में बृहस्पतिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *