Wednesday , July 3 2024
Breaking News

इंदौर, रतलाम, उज्जैन सराफा बाजार में यह रहे सोने-चांदी के भाव

Gold and Silver Price in MP: इंदौर/ स्थानीय सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना की कीमत 75 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 700 रुपये प्रति किलो बढ़ गया। सोना ऊंचे में 52,350 रुपये और नीचे में 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी ऊंचे में 61,250 रुपये और नीचे में 61,100 रुपये प्रति किलो बिकी। औसत भाव (बगैर जीएसटी)- सोना 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 61,200 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 740 रुपये प्रति नग।

रतलाम : चांदी चौरसा 61,325, टंच 61,425, सोना स्टैंडर्ड 52,225 और रवा 52,200 रुपये (आरटीजीएस भाव)।

उज्जैन : सोना स्टैंडर्ड 52,200, सोना रवा 52,000, चांदी पाट 61,300, चांदी टंच 61,200 और सिक्का 700 रुपये प्रति नग।

नई दिल्ली : सोने की कीमत 268 रुपये बढ़कर 50,812 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया और चांदी का भाव 1,623 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 60,700 रुपये प्रति किलो रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार : सोना तेजी के साथ 1,873 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) बोला गया, लेकिन चांदी 23.32 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर रही।

रतलाम में फिर उछले सोना- चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथलपुथल से फिर से सोना-चांदी के भाव में घट बढ़ शुरू हो गई है। गुरुवार को भाव लुढ़कने के बाद शुक्रवार को उछाल आ गया। भाव में थोड़े-थोड़े अंतराल में तेजीमंदी कोई भी समझ नहीं पा रहा है। इससे सराफा बाजार में असमंजस का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को जहां चांदी में 2100 रुपये किलो और सोना में 650 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी, वहीं शुक्रवार को फिर भाव में उछाल आ गया। चांदी में 800 रुपये और सोना में 200 रुपये की तेजी रही। व्यवसायी शुभम मूणत ने बताया कि अमेरिका के चुनाव के चलते सोनाचांदी के भाव फिर घटबढ़ शुरू हो गई है। गुरुवार को गिरावट के बाद शुक्रवार को उछाल आ गया। आरटीजीएस में गुरुवार को चांदी के भाव 60600 व सोना 52000 रुपये थे, जो शुक्रवार को बढ़कर क्रमश: 61400 व 52200 रुपये रहे।

About rishi pandit

Check Also

जून में 49% बढ़ा UPI से लेनदेन, प्रतिदिन हुए 66,903 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन

मुंबई UPI Transactions: यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए ट्रांजेक्शन में जोरदार इजाफा हुआ है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *