Monday , July 1 2024
Breaking News

निजी स्कूलों में 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की ओपन बुक पैटर्न से होगी छमाही परीक्षा

विदिशा/ कोरोना महामारी के चलते इस बार पूरे शिक्षा सत्र की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं। अब तक स्कूलों का नियमित संचालन शुरू नहीं हुआ है। 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं आंशिक रूप से लग रही हैं। अनलॉक-5 के बाद निजी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छमाही परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इसी के तहत प्राइवेट हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में छमाही परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से लेने की तैयारी है। लेकिन सरकारी स्कूलों में इस परीक्षा को लेकर अब तक असमंजस बना हुआ है। छमाही परीक्षाएं नवंबर माह के पहले पखवाड़े में शुरू होनी हैं।

देश में मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के बाद स्कूल बंद हो गए थे, जो अब तक नहीं खुल पाए हैं। अनलॉक के अलग-अलग चरणों के बाद स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई। नियमित कक्षाएं अब भी नहीं लग रही हैं। इसी के चलते इस बार बच्चों की तिमाही परीक्षा भी नहीं हो पाई। अब छमाही परीक्षा भी परीक्षा प्रणाली में बदलाव के साथ करना पड़ रही है। प्राइवेट हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ओपन बुक प्रणाली से यह परीक्षा आयोजित कर रहे हैं। इसमें विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तपुस्तिकाएं एक लिफाफे में दी जाएंगी। इन प्रश्नपत्रों को घर पर ही हल करने की छूट दी गई है। विद्यार्थियों को सिर्फ निर्धारित तारीख में उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने के लिए स्कूल आना होगा।

About rishi pandit

Check Also

पन्ना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 7 किलो 500 ग्रा. मादक पदार्थ किया जब्त

पन्ना पन्ना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *