Tuesday , July 2 2024
Breaking News

Coronavirus In India: 24 घंटे में सामने आये 48,648 कोरोना संक्रमण के नये मामले, 57,386 संक्रमित हुए डिस्चार्ज

Coronavirus In India:newdelhi/ देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48,648 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 80,88,851 हो गय है. जबकि 563 नयी मौत के साथ देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1,21,090 हो गयी है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 5,94,386 जबकि 73,73,375 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 57,386 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

वहीं कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 5,902 नये मामले सामने आये हैं इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,66,668 हो गयी है. यहां एक्टिव केस की संख्या 1,27,603 हो गयी है. जबकि अब तक 14,94,809 हो गयी है. वहीं कोरोना से अब तक 43,710 संक्रमितों की मौत हो गयी है.

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,17, 679 हो गयी है. यहा संक्रमण से 6,659 संक्रमितों की मौत हुई है. जबकि अब तक 7,84,752 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 26,268 हो गयी है.

वहीं दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 5,673 नये मामले सामने आये हैं. मार्च से लेकर अब तक दिल्ली में एक दिन में इतने मामले कभी नहीं आए. ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 5 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण के आंकड़े बढ़कर 3 लाख 70 हजार के पार चले गये हैं. इसे कोरोना की तीसरी लहर माना जा रहा है.

बुधवार को दिल्ली में एक दिन में इस संक्रमण से 40 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 6,396 हो गयी है. दिल्ली में फिलहाल 29,378 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है. यहां कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है.

About rishi pandit

Check Also

पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं को हिंसा से जोड़ने वाले राहुल गांधी के बयान पर कहा कि आज गंभीर साजिश हो रही

नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं को हिंसा से जोड़ने वाले राहुल गांधी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *