Sunday , May 12 2024
Breaking News

MP By Election: उपचुनाव के लिए प्रचार थम गया, अब घर-घर संपर्क का दौर, प्रत्याशियों को जन सम्पर्क के लिए सिर्फ 4 लोगों को साथ रखने की अनुमति

Madhya Pradesh ByElection: digi desk/BHN/ भोपाल/ खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम छह बजे थम गया। अब कोई भी सभा या रैली नहीं हो सकेगी। प्रतिबंध अवधि में उम्मीदवार घर-घर संपर्क करेंगे। इसमें भी अधिकतम चार व्यक्ति उनके साथ रह सकते हैं।

बाहरी व्यक्तियों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद बाहरी व्यक्तियों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन होटल, धर्मशाला आदि स्थानों की जांच भी कराएंगे। उम्मीदवार घर-घर संपर्क कर सकते हैं पर वे अपने साथ कोई प्रचार सामग्री नहीं रखेंगे।

शिवराज ने की सर्वाधिक 39 जनसभाएं, अब इंटरनेट मीडिया पर भी नहीं हो सकेगा प्रचार

खंडवा लोकसभा सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धुआंधार प्रचार किया। उन्होंने सर्वाधिक 39 जनसभाएं की और चुनाव वाले क्षेत्रों में पांच रात्रि विश्राम किए। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने 21 जनसभाएं लीं, सात स्थानों पर युवा सम्मेलन किए। वहीं, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 12 अक्टूबर से उपचुनाव में 15 स्थानों पर सभा को संबोधित किया। इधर, चुनाव प्रचार थमने के बाद से अब कोई भी राजनीतिक दल इंटरनेट मीडिया पर सार्वजनिक रूप से चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा। चारों स्थानों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है।

नेता- सभाओं की संख्या

  • शिवराज सिंह चौहान- 39
  • विष्णु दत्त शर्मा –21
  • कमल नाथ –15
  • दिग्विजय सिंह- 3
  • उमा भारती –14
  • नरेंद्र सिंह तोमर –6
  • कैलाश विजयवर्गीय- 6
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया- 6
  • फग्गन सिंह कुलस्ते- 6
  • पंकजा मुंडे –6
  • प्रहलाद सिंह पटेल- 3
  • वीरेंद्र खटीक- 2
  • लाल सिंह आर्य- 2
  • केशव प्रसाद मौर्य- 2
  • नरोत्तम मिश्रा- 4

चौहान का पांच स्थानों पर रात्रि विश्राम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच स्थानों पर रात्रि विश्राम किया ,जिसमें जोबट, रैगांव खंडवा,बुरहानपुर और पृथ्वीपुर शामिल हैं। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सात स्थानों पर युवा सम्मेलन किए। सामाजिक लोगों के साथ चार गांव में बैठकें की। चार स्थानों पर संगठन की बैठक ली। प्रबुद्ध सम्मेलन और महिला सम्मेलन में भी शामिल हुए।

अजय सिंह, अरुण यादव ने भी संभाला मोर्चा

उधर, कांग्रेस की ओर से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और अरुण यादव ने भी मोर्चा संभाला। यादव पूरे समय खंडवा संसदीय क्षेत्र में डटे रहे तो सिंह ने चारों निर्वाचन क्षेत्र में सभा की। पार्टी के महासचिव और प्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक ने भी चारों चुनाव क्षेत्रों में सभाएं की। प्रचार समाप्ति से पहले राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सभाएं की।

अब बूथ प्रबंधन पर जोर

चुनाव प्रचार अभियान थमने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस का पूरा जोर बूथ प्रबंधन पर रहेगा। उम्मीदवार जहां घर-घर संपर्क अभियान चलाएंगे, वहीं पार्टी नेता मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क फोन आदि माध्यमों से करेंगे। भाजपा ने कालसेंटर भी बनाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह अपनी टीम सहित मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वहीं, कांग्रेस के कोरग्रुप को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। वे मतदान केंद्र प्रबंधन को लेकर बूथ, सेक्टर और मंडलम पदाधिकारियों से संवाद करेंगे।

खण्डवा लोकसभा क्षेत्र सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 30 अक्टूबर को

मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने बताया कि प्रदेश के 28-खण्डवा लोकसभा क्षेत्र एवं 45-पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी, 62-रैगांव (अजा) जिला सतना एवं 192-जोबट (अजजा) जिला अलीराजपुर के विधान सभा क्षेत्र के रिक्त सीटों पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में 30 अक्टूबर 2021 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान संबंधी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। कोविड-19 के सुरक्षा उपायों एवं मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्था के बारे में मतदाताओं को तथा अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों को कोविड-19 के निर्देशों के पालन के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति, जो अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2021 को अपनी 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वह इस निर्वाचन में अपना मतदान कर सकेंगे।

मतदान केन्द्र

खण्डवा संसदीय क्षेत्र में 2908, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में 306, रैगांव (अजा) में 313 और जोबट (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 417 कुल 3944 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मतादाधिकार का उपयोग कर सकेंगे। कुल 3944 मतदान केन्द्रों में से 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। आयोग द्वारा 874 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग और 361 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जावेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।

ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट

एक लोकसभा एवं 3 विधानसभा उप निर्वाचन के लिये रिर्जव सहित कुल 10 हजार 27 बीयू, 5517 सीयू एवं 5,886 व्हीव्हीपैट का उपयोग हो रहा है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र एवं रैगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 से अधिक उम्मीदवार होने से यहाँ 2 बैलेट यूनिट का उपयोग हो रहा है। मतदाता अपने पसंदीदा अभ्यर्थी को डाले गये मत की पुष्टि मतदान प्रकोष्ट में उपलब्ध व्हीव्हीपैट पर पर्ची देखकर कर सकेंगे।

पहचान हेतु वैकल्पिक दस्तावेज

निर्वाचन में कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे इसके लिये आयोग द्वारा मतदाताओं की पहचान स्थापित करने हेतु इपिक के अतिरिक्त 11 प्रकार के अन्य दस्तावेजों को भी मान्य किया गया है, जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम योजना मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारत के रजिस्टार जनरल द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्रीय, राज्य शासन, सार्वजनिक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सासंद, विधायक, विधान परिषद के सदस्य को जारी आधिकारिक पहचान-पत्र हैं।

कानून व्यवस्था

राज्य के खंडवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं पृथ्वीपुर, रैगांव एवं जोबट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26 अक्टूबर, 2021 तक कुल 16 हजार 338 लायसेंसी हथियार, 332 गैर लायसेंसी हथियार जमा किए गए, 2170 गैर-जमानती वारंट तामील कराये गए, 85 नाके पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए, 24 वल्नरेबेल हेमलेट की पहचान की गई।

 4 करोड़ 16 लाख 72 हजार रूपये नगद जप्ती की कार्यवाही

उप निर्वाचन में व्यय निगरानी में 4 करोड़ 16 लाख 72 हजार रूपये नगद जप्ती की कार्यवाही की गई। आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा 39914.5 बल्क लीटर मदिरा एवं 223278 बल्क लीटर मादक पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य राशि एक करोड़ 81 लाख 79 हजार रूपये जप्ती की कार्यवाही की गई। साथ ही 28.95 कि.ग्रा गांजा, अफीम पकड़ी गई जिसका अनुमानित मूल्य राशि 76 हजार 500 रूपये एवं अन्य जप्ती-जिसका अनुमानित मूल्य 88 लाख 94 हजार की कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 6 करोड़ 88 लाख रूपये से अधिक की जप्ती की गई है।

About rishi pandit

Check Also

खंडवा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने कार्यकर्ताओं को अयोध्या दर्शन करने और पीएम मोदी से मिलने के लिए ऑफर दिया

खंडवा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *