Sunday , December 22 2024
Breaking News

खंडवा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने कार्यकर्ताओं को अयोध्या दर्शन करने और पीएम मोदी से मिलने के लिए ऑफर दिया

खंडवा

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद पाटिल एक सभा के दौरान मंच से कांग्रेस मुक्त भारत बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वे 80 फीसदी से अधिक मतदान होने वाले बूथों के कार्यकर्ताओं को अयोध्या दर्शन कराने के लिए ले जाने की बात कह रहे हैं।

साथ ही, जिस बूथ पर कांग्रेस को जीरो वोट मिलेगा, उस बूथ के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलाने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो शुक्रवार देर रात को बुरहानपुर में हुई भाजपा की एक सभा का है, जहां सांसद पाटिल जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील करने पहुंचे थे ।

वायरल वीडियो में यह बोले सांसद पाटिल
वायरल वीडियो में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल मंच से बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, जिस बूथ पर 80% से अधिक मतदान होगा, उस बूथ के कार्यकर्ताओं को वह अयोध्या दर्शन के लिए लेकर जाएंगे। आगे कहते हुए दिख रहे हैं कि जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है, तो कांग्रेस मुक्त भारत कब बनेगा, जब हमारा बूथ कांग्रेस मुक्त बनेग । कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने के लिए, जिस बूथ पर कांग्रेस को जीरो वोट मिलेगा, उस बूथ के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी से मिलाने के लिए लेकर जाऊंगा। यह आप लोगों से निवेदन है कि आप खुद उम्मीदवार बनकर एक-एक वोट 13 तारीख को, एक नंबर के कमल के फूल का बटन दबाओ और मुझे आशीर्वाद दो। प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ मजबूत करो।

About rishi pandit

Check Also

मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन का किया लोकार्पण

इंदौर नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *