Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: विकासखंड अमरपाटन में 23 अक्टूबर को इन 40 केन्द्रों में कोविड वैक्सीनेशन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 23 अक्टूबर  शनिवार को आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के लिये विकासखंड अमरपाटन में 40 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन सभी केन्द्रों में प्रातः 9 बजे से कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू होगा।
विकासखंड अमरपाटन अंतर्गत जिन केन्द्रों में कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी, उनमें कोविड केयर सेंटर, रामदेवालय स्कूल पुरानी बस्ती, जीपीएस करही, जीपीएस रैकवार टोला, पंचायत भवन ओबरा, पीएचसी भीषमपुर, एसएचसी गोरा, आंगनवाड़ी केन्द्र मौहारिया, परसवाही ददियान, अहिरान टोला खरमसेड़ा, इटमा कोठार, आरोग्य केन्द्र लालपुर, नौगवां, मझगवां, मगराज, बारी, ताला मेदुलिया टोला, बिछिया, रामगढ़ एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बिगौड़ी शामिल हैं।
इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र अमझर, घुइंसा, पोंड़ी कला, पड़रिया, पैपखरा, पगरा, बेला, कृपालपुर, सिंघौल, खजुरी सुखनंदन, हसुकुलगवां, पपरा, धोबहट, महोदर, खुटहा, त्योंधरी, त्योंधरी नंबर-2, अहिरगांव, आंगनवाड़ी केन्द्र देऊ एवं सीएचसी मुकुन्दपुर में कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *