Saturday , May 18 2024
Breaking News

IPL 2021, CSK vs KKR : फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने जीता टॉस, चेन्नई को दिया पहले बल्लेबाजी का मौका

IPL 2021 final match csk vs kkr: digi desk/BHN/ आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुुपर किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला हो रहा है। कोलकाता के कप्तान ओएन मॉर्गन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया है। वैसे, टॉस के बाद धोनी ने कहा कि हम भी टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। सीएसके ने बल्लेबाजी शुरु की है और इसके साथ ही एक सीज़न में रनों का पीछा करते हुए 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रखने वाली आईपीएल में पहली टीम बन गई है। दोनों की ही टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।आपको बता दें कि CSK और KKR ने आखिरी बार 2012 का फाइनल खेला था और अगले साल वर्ष से MI का दबदबा शुरु हो गया था। साल 2021 में एक बार फिर KKR और CSK फाइनल में पहुंच गये हैं, जबकि मुंबई इंडियन टॉप 4 में भी जगह नहीं बना पाई।

चेन्नई सुपर किंग्स: प्लेइंग XI

1 ऋतुराज गायकवाड़, 2 फ़ाफ़ डुप्लेसी, 3 मोईन अली, 4 रॉबिन उथप्पा, 5 अंबाती रायुडू, 6 रवींद्र जाडेजा, 7 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 8 ड्वेन ब्रावो, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 दीपक चाहर, 11 जॉश हेज़लवुड

कोलकाता नाइट राइडर्स: प्लेइंग XI

1 वेंकटेश अय्यर, 2 शुभमन गिल, 3 नितीश राणा, 4 राहुल त्रिपाठी, 5 ओएन मॉर्गन (कप्तान), 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 शाकिब अल हसन, 8 सुनील नारायण, 9 शिवम मावी, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 लॉकी फ़र्ग्युसन

About rishi pandit

Check Also

हार्दिक के लिये बुरा लग रहा है, इस तरह की स्थिति से गुजरना अच्छा नहीं, हूटिंग पर बोले बाउचर

मुंबई मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर को आईपीएल के पूरे सत्र के दौरान प्रशंसकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *